Bijapur News: नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़, DRG के जवानों ने LOS के डिप्टी कमांडर को मार गिराया, जानें पूरी डिटेल
नक्सलियों के साथ जवानों की शुक्रवार को मुठभेड़ हो गई इसमें DRG और CRPF के जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं.
![Bijapur News: नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़, DRG के जवानों ने LOS के डिप्टी कमांडर को मार गिराया, जानें पूरी डिटेल Bijapur encounter, DRG jawans killed deputy commander of LOS, Naxal weapons recovered Chhattisgarh ANN Bijapur News: नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़, DRG के जवानों ने LOS के डिप्टी कमांडर को मार गिराया, जानें पूरी डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/11/908ff483dedee41837d72d946590cbca_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में DRG के जवानों ने 3 लाख रुपये के इनामी हार्डकोर नक्सली को मार गिराया है, मारे गए नक्सली की पहचान रितेश पूनम LOS (लोकल ऑर्गनाइजेशन स्क्वायड) डिप्टी कमांडर के रूप में की गयी है.
मुठभेढ़ स्थल से माओवादी का शव बरामद करने के साथ ही एक हथियार, पिट्ठू समेत भारी मात्रा में नक्सली सामान और उनके दैनिक उपयोग के सामान भी जवानों ने बरामद किये है. वहीं इस मुठभेड़ में एक DRG का जवान भी घायल हुआ है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, यह मुठभेड़ बीजापुर जिले के नैमेड इलाके में हुई.
Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 59 नए मामले, एक मरीज की हुई मौत
घटनास्थल से हथियार बरामद
बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिले के नेशनल पार्क एरिया कमेटी के नक़्सलियों का कैका और मोसला के जंगल में जमावड़ा है, मुखबिर से मिली सूचना के बाद DRG और CRPF 222 बटालियन वीं की संयुक्त टीम को गुरुवार-शुक्रवार की देर रात मौके के लिए रवाना किया गया था, रात में जवानों ने इलाके को घेरा और शुक्रवार की सुबह नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई और इस मुठभेढ़ में DRG और CRPF के जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया.
करीब आधे घंटे तक चली दोनों ओर से गोलीबारी में जवानों ने एक इनामी नक्सली रितेश पूनम को मार गिराया, वहीं मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का सहारा लेकर भाग खड़े हुए, जिसके बाद नक़्सलियों ने इलाके की सर्चिंग की और सर्चिंग के दौरान एनकाउंटर में ढेर हुए रितेश पूनम का शव बरामद किया. वहीं इस मुठभेड़ में एक DRG जवान भी गोली लगने से घायल हो गया. घायल जवान का नाम रामलु हेमला है,जिसे बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढे़ं:
Chhattisgarh Budget 2022: छत्तीसगढ़ में पिछले तीन साल में 431 अन्नदाताओं ने मौत को लगाया गले
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)