Chhattisgarh Encounter News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर में गुरुवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद जवान राजू ओयाम को बीजापुर के पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई. इस मौके पर सीआरपीएफ और बस्तर संभाग के आला अधिकारी और शहीद के परिजन मौजूद रहे. शहीद राजू ओयाम बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के बोगड़ा गांव के निवासी थे और पांच साल पहले पुलिस में भर्ती हुए थे.
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में जवान राजू ओयाम ने बहादुरी से सामना किया और इस दौरान उन्हें सीने में गोली लगी, जिससे वो शहीद हो गए. एक साल पहले क्रॉस फायरिंग में उनके भाई की भी मौत हो गई थी. उनका परिवार लंबे समय से नक्सली हिंसा से पीड़ित था. इसके बाद वह पुलिस में भर्ती हुए.
जवानों ने 26 नक्सलियों का मारा
आईजी ने कहा कि जवान राजू ओयाम की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. आने वाले समय में जवानों की तरफ से जीरो कैजुअल्टी की तर्ज पर ऑपरेशन लॉन्च किया जाएगा. वहीं इस मुठभेड़ में मारे गए सभी 26 नक्सलियों के शवों को बीजापुर मुख्यालय ले आया गया है. इस मुठभेड़ में जवानों ने 14 महिला समेत 12 पुरुष माओवादियों को मार गिराया है.
ये अत्याधुनिक हथियार बरामद
इसके अलावा AK-47, इंसास, एसएलआर, बीजीएल, रॉकेट लॉन्चर और देसी हथियार समेत नक्सलियों का दैनिक समान भी मुठभेड़ स्थल से जवानों ने बरामद किया है. वहीं 26 में से 18 नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है, जिसमें नौ पीपीसीएम, एक DVCM (डिविजनल कमेटी मेंबर) जिसपर आठ लाख रुपये का इनाम और आठ एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर) जिन पर 5-5 लाख रुपये का इनाम शामिल है. हालांकि, अन्य आठ नक्सलियों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है.
नारायणपुर मुठभेड़ में भी मारे गए थे चार नक्सली
इधर नारायणपुर-कांकेर के सीमावर्ती इलाके में गुरुवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में मारे गए चार नक्सलियों के शवों को बरामद कर शुक्रवार सुबह कांकेर मुख्यालय लाया गया ह. हालांकि इन चार नक्सलियों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में जवानों ने अत्याधुनिक हथियार शवों के पास से बरामद किए हैं.
गुरुवार को हुए दो एनकाउंटर में कुल 30 नक्सली मारे गए हैं, जबकि डीआरजी का एक जवान भी शहीद हुआ है. आईजी सुंदरराज पी ने यह भी बताया कि फिलहाल ऑपरेशन जारी है और अलग-अलग टीम अंदरूनी इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं.