Bijapur News: बीजापुर में पांच नक्सली गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा
Bijapur District: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर गुरुवार को पुलिस बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल ने गश्त के दौरान पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो नाबालिग हैं.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जारपल्ली गांव के करीब सुरक्षा बलों ने नक्सली कुंजाम जोगा (20), कारम भीमा (28), लेकाम भीमा (32) को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान दो नाबालिगों को भी पकड़ा गया है.
आरोपियों में दो नाबालिग
अधिकारियों ने बताया कि जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत मंगलवार को पामेड़ थाना से जिला पुलिस बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल के जवान जब जारपल्ली गांव के करीब थे तब पांच नक्सली मोटर साइकिल को छोड़कर वहां से भागने लगे. बाद में सुरक्षा बल के जवानों ने घेरांबदी कर सभी नक्सलियों को पकड़ लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों से दो मोटर साइकिल , विस्फोट और अन्य सामग्री बरामद की गई. क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.
मंगलवार को मार गिराया था एक नक्सली
बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था. पुलिस ने बताया था कि मिरतुर थाना क्षेत्र में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था. उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल के जवान वापस लौट रहे थे तब शाम करीब 04.15 बजे कुड़मेर गांव के जंगल में नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी. बाद में सुरक्षा बलों के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
Durg News: 6 जुलाई को One Home One Tree महाअभियान की होगी शुरुआत, डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश