Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर CAF के एक जवान की शहादत हो गई है. जवान का नाम आशीष राम यादव है जो CAF  में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्त थे. जानकारी के मुताबिक, जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बेचपाल के इलाके में सीएफ, सीआरपीएफ और डीआरजी जवानो की संयुक्त टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली हुई थी. तभी बेचापाल नाला के पास नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में जवान का पैर आ गया.


ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही जवान की शहादत हो गई. बताया जा रहा है कि जवान उत्तर प्रदेश का रहने वाले थे और बीजापुर जिले के मिरतुर थाना पुलिस कैम्प में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ थे. सोमवार को शहीद जवान को अंतिम सलामी देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर की मदद से उनके गृह ग्राम रवाना किया जाएगा.


शहीद जवान को दी जाएगी अंतिम सलामी
बीजापुर एसपी से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार नक्सल मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ, एसटीए ,सीएएफ, डीआरजी और बस्तर फाइटर के जवानों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. साथ ही, इन इलाकों में सड़कों का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है. रविवार को मीरतूर थाना क्षेत्र के बेचापाल इलाके में संयुक्त जवानों की टीम इस इलाके में एरिया डोमिनेशन के लिए निकली हुई थी. 


बेचापाल नाला के पास नक्सली पहले से ही प्रेशर आईईडी बम प्लांट किए हुए थे. धोखेवश CAF के जवान आशीष राम यादव का पैर प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गया और आईईडी ब्लास्ट हो गया. इससे जवान की शहादत हो गई. एसपी ने कहा कि सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों की आईईडी जवानों के लिए और आम नागरिकों के लिए भी काफी खतरनाक साबित होती है. 


पिछले 4 दशकों से नक्सलियों द्वारा प्लांट आईईडी बम जवानों के लिए घातक साबित हुई है. हालांकि कई जगहों पर बीडीएस टीम की मदद से आईईडी रिकवर करने में पुलिस को सफलता भी मिली है, लेकिन बेचापाल में नक्सलियों द्वारा प्रेशर आईईडी बम प्लांट की भनक तक नहीं लगी और इस पर जवान का पैर पड़ गया और आईईडी ब्लास्ट हो गया.


ये भी पढ़ें: Sukma News: सुकमा से लगे मलकानगिरी में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी कामयाबी, जंगल से विस्फोटक बरामद