छत्तीसगढ़ के बस्तर में नये साल में भी नक्सली एक बार फिर सक्रिय होते नजर आ रहे हैं और बस्तर संभाग के अलग-अलग नक्सल प्रभावित इलाकों में वारदात को अंजाम दे रहे हैं, शनिवार को भी बीजापुर इलाके में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाकर रखा था, जिसकी चपेट में आने से CRPF 153वीं बटालियन में पदस्थ ASI मोहम्मद असलम बुरी तरह से घायल हो गया, ASI के गंभीर हालत को देखते हुए उन्हे रायपुर रेफर किया गया है, हालांकि इस ब्लास्ट से और अन्य जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि नक्सलियों ने भारी मात्रा में विस्फोटक का इस्तेमाल इस आईईडी ब्लास्ट के दौरान किया.
घायल जवान को किया गया रायपुर रेफर
बीजापुर के एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि बीजापुर- सुकमा सड़क पर पैगड़ापल्ली के पास नक्सलियों ने इस आईईडी बम को प्लांट का रखा हुआ था, शनिवार सुबह नक्सल ऑपरेशन के लिए सीआरपीएफ 153 वीं बटालियन और DRG के जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे इसी दौरान पुलिस कैम्प से कुछ ही दूरी पर नक्सलियों की लगाई गई प्रेशर आईईडी के चपेट में सीआरपीएफ के एएसआई मोहम्मद असलम का पैर आ गया और जिससे जोर का धमाका हुआ और इस घटना में एसआई के पैर के चिथड़े उड़ गए.
हालांकि अच्छी बात यह रही कि मौके पर मौजूद अन्य जवान सुरक्षित है और इस बम के चपेट में नही आये, इस घटना के बाद घायल जवान के साथ मौजूद साथी जवानों ने उन्हें घटनास्थल से निकालकर बासागुड़ा के अस्पताल लाया जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर के माध्यम से राजस्थानी रायपुर रेफर किया गया , इस घटना के बाद से लगातार जवान इस इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं.
एसपी ने बताया कि दुर्गम इलाक़ो में पहले ही नक्सली आईडी प्लांट कर रखते हैं, हालांकि जवानो के टीम के साथ BDS स्केवायड की टीम भी मौजूद रहती है लेकिन इस प्रेशर आईडी की भनक तक नहीं लगी और सीआरपीएफ के एएसआई का पैर इस बम के चपेट में आ गया ,फिलहाल रायपुर में इलाज के दौरान जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:
British Era Engine: अंग्रेजों के जमाने में कैसा था ट्रेन का इंजन? इस जगह पर बतौर मॉडल आज भी है मौजूद