Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सोमवार (06 जनवरी) को हुए नक्सली हमले में 8 जवान शहीद हो गए. इसके साथ ही एक ड्राइवर की भी जान चली गई. बीजापुर में हुए नक्सली हमले के बाद घटनास्थल का वीडियो भी सामने आया है. आईईडी विस्फोट के बाद बहुत ही भयानक मंजर दिख रहा है. जवानों की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं. धमाका इतना अधिक तीव्र था कि गाड़ी का एक-एक पार्ट्स अलग-अलग हो गया.
जिस जगह पर आईईडी विस्फोट हुआ है वहां पर हथियार समेत कई अन्य सामान भी रखे हुए दिख रहे हैं. विस्फोट की वजह से बड़ा सा गड्ढा भी नजर आ रहा है. घटना के बाद सुरक्षाबलों के जवान और अधिकारी भी वहां पर मौजूद नजर आ रहे हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
सीएम विष्णु देव साय ने घटना पर जताया दुख
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने घटना को लेकर दुख जताते हुए कहा, ''बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है. ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.''
उन्होंने आगे कहा, ''बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी.''
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने क्या कहा?
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने कहा, ''पिछले 2-3 दिनों से बीजापुर और दंतेवाड़ा के इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. जब अभियान से जवान वापस बेस कैंप लौट रहे थे, इसी दौरान अम्बेली के पास हमारा एक वाहन आईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गया. इसमें डीआरजी के आठ जवान शहीद हो गए. साथ ही इसमें एक ड्राइवर भी शहीद हो गए. कुल 9 की शहादत हुई है.''