बीजापुर में नक्सलियों की एक और बड़ी साजिश, IED ब्लास्ट में CRPF का जवान घायल
Bijapur IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के महादेव घाट इलाके में IED ब्लास्ट हुआ है. अभियान पर निकले सीआरपीएफ का एक जवान इसकी चपेट में आ गया. जख्मी होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Bijapur IED Naxals Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार (11 जनवरी) को नक्सलियों ने एक बार फिर हमला किया है. आईईडी विस्फोट होने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. ये ब्लास्ट महादेव घाट इलाके में हुआ है, जहां सुबह के वक्त सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन की एक टीम अभियान पर थी.
बीती रात नक्सलियों ने महादेव घाट स्थित CRPF 196 BN में BGL से हमला किया था. इसके बाद शनिवार सुबह सीआरपीएफ 196 वाहिनी महादेव घाट से CRPF की टीम सुबह एरिया डॉमिनेशन पर जंगल की ओर निकली हुई थी. इस दौरान माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से 1 जवान को चोट आई है. घायल जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया है.
नारायणपुर में दो जगहों पर IED विस्फोट
इससे पहले शुक्रवार को पड़ोसी जिले नारायणपुर में दो जगहों पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे.
6 जनवरी को आईईडी ब्लास्ट में 8 जवान हुए थे शहीद
वहीं, 6 जनवरी को नक्सलियों ने बीजापुर जिले में एक बड़े हमले को अंजाम दिया था. नक्सलियों ने एक वाहन को आईईडी में विस्फोट करके उड़ा दिया था, जिससे आठ पुलिसकर्मी और एक ड्राइवर मौत हो गई थी. नक्सल प्रभावित कुटरू से बेदरे रूट पर करकेली के पास नक्सलियों द्वारा जवानों से भरे पिकअप वाहन को ब्लास्ट कर उड़ा दिया गया था.
नक्सलियों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब पुलिस की टीम ज्वाइंट ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी. तभी दोपहर के लगभग दो बजे बीजापुर जिले के थाना कुटरू के तहत अंबेली गांव के पास नक्सिलयों ने आईईडी ब्लास्ट किया. इसमें दंतेवाड़ा डीआरजी के आठ जवान और एक ड्राइवर की मौत हो गई. इस घटना पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने संवेदना जताते हुए इसे कायराना हरकत बताया था.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के लोगों को शिवराज सिंह चौहान ने दी बड़ी सौगात, इस योजना के तहत मिलेंगे 3 लाख से अधिक घर