Bijapur IED Naxals Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों की ओर से किए गए आईईडी विस्फोट में रविवार (12 जनवरी) को दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि इस IED ब्लास्ट में घायल दोनों जवान कुटरू थाने में पोस्टेड थे. दोनों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. 


बीजापुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब जवान आज एरिया डोमिनेशन ड्यूटी कर रहे थे. घायलों का इलाज बीजापुर जिला अस्पताल में किया जा रहा है. घायल जवानों की हालत सामान्य और खतरे से बाहर है.






घटना में शामिल नक्सलियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन


एक अधिकारी ने कहा कि जांगला के निकट जैगुर गांव के जंगल में शाम पांच बजे आईईडी विस्फोट तब हुआ जब जिला रिजर्व गार्ड और कुटरू पुलिस थाने के जवान अपराधियों की तलाश में अभियान चला रहे थे. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल नक्सलियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.


बीजापुर में दो महिलाओं समेत 5 नक्सली मारे गए


इससे पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार (12 जनवरी) को ही सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत 5 नक्सली मारे गए. बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदेपाड़ा-कोरंजेड गांव के जंगल में सुबह उस समय मुठभेड़ शुरू हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.


उन्होंने जानकारी देते हुए आगे बताया, ''घटनास्थल से वर्दी पहने दो महिलाओं समेत पांच नक्सलियों के शव बरामद किए गए. हमने एक एसएलआर, एक राइफल, दो सिंगल शॉट राइफल, एक बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल), एक मजल लोडिंग गन और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है.''


6 जनवरी को IED विस्फोट में 8 जवान हुए थे शहीद


इस साल 6 जनवरी को नक्सलियों ने बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया था, जिसकी चपेट में आए 8 जवान शहीद हो गए थे. दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवानों के अलावा एक ड्राइवर की भी जान गई थी.


ये भी पढ़ें: रायपुर में निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स की सेंटरिंग गिरी, दो लोगों की मौत, कई घायल