Naxalites killed teacher in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली पिछले महीने से जमकर उत्पात मचा रहे हैं. पहले इंजीनियर और मजदूर के अपरहण की घटना, इंद्रावती नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगी मशीनों को आग के हवाले करना और अब आम नागरिकों में खौफ पैदा करने की मंशा से मौत के घाट उतार रहे हैं. रविवार शाम भी नक्सलियों ने बीजापुर के कूटरु में एक शिक्षक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या नक्सलियों ने कर दी. दरअसल, पोटाकेबिन कुटरू में पदस्थ अनिल चिड़ीयम को कुटरू थाना क्षेत्र के पाताकुटरू रपटा से अगवा किया गया था.
शिक्षक का शव मिलने से हड़कंप
घटना के बाद कुछ ही दूरी पर शिक्षक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. एसडीओपी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि घटनास्थल से शव बरामद कर लिया गया है, लेकिन मौके से नक्सलियों का कोई पर्चा नहीं मिला है. हालांकि शिक्षक की हत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है. एसडीओपी ने कहा कि नक्सली और अज्ञात दोनों को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों ने बताया कि अनिल चिड़ियम कुटरु के पोटाकेबिन में बच्चों को पढ़ाते थे. रविवार शाम घर से निकले और दोबारा वापस आने की जानकारी नहीं मिली. पुलिस ने बताया कि पाताकुटरू रपटा गांव के पास मृतक का शव मिला. परिजनों ने दुश्मनी के एंगल को खारिज किया है और कहा है कि नक्सलियों से भी लेना देना नहीं था.
हत्या के पीछे नक्सलियों पर शक
एसडीओपी अभिनव उपाध्याय का कहना है कि रविवार देर शाम पुलिस ने शव को बरामद कर लिया लेकिन आसपास किसी ने भी इस घटना को नहीं देखा. हालांकि घटना की प्रारंभिक जांच में नक्सलियों पर शिक्षक की हत्या करने का शक जताया गया है. फिलहाल घटना के कारणों पता नहीं लग सका है. पुलिस के मुताबिक नक्सलियों के अलावा अज्ञात लोगों को भी शक की परिधि में रखा गया है. गौरतलब है कि नक्सलियों के जरिए आम नागरिकों की हत्या आम बात हो गई है. मुखबिरी के शक पर या लेवी के लिए नक्सली आम नागरिकों को मौत के घाट उतार देते हैं. फिलहाल शिक्षक की मौत के मामले में अब तक नक्सलियों ने पर्चा जारी नहीं किया है. लेकिन बताया जा रहा है कि घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सली आम नागरिक की हत्या करते हैं. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.
अरविंद केजरीवाल लखनऊ में बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर बरसे, सपा को समर्थन के दिए संकेत, जानें क्या कहा