Bijapur News: नक्सलियों ने बीजापुर में 3 वाहनों को किया आग के हवाले, मजदूरों को दी ये चेतावनी
Bijapur Naxal Attack: नक्सलियों का उत्पात जारी है. नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 3 वाहनों को आग के हवाले कर दिया, साथ ही मजदूरों से मारपीट भी की.
Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक तरफ जहां बारिश ने कहर बरपा रखा है, वहीं दूसरी तरफ नक्सलियों का भी उत्पाद जारी है. बीजापुर जिले के पडेड़ा गांव में रविवार देर शाम नक्सलियों ने अंदरूनी क्षेत्रों में नेट कनेक्टिविटी के लिए किये जा रहे काम में बाधा डालते हुए एक JCB और दो पिकअप वाहनों में आग लगा दिया. यही नहीं नक्सलियों ने मजदूरों से भी मारपीट की और काम बंद करने की चेतावनी दी. इससे पहले कि मौके पर पुलिस पहुंच पाती नक्सली पहले ही घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी ने इस वारदात को अंजाम दिया.
रविवार देर शाम नक्सलियों ने दिया घटना को अंजाम
बीजापुर के एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नेट कनेक्टिविटी पहुंचाया जा सके. इसके लिए केबल बिछाने का काम किया जा रहा है. लगातार अंदरूनी क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्य से नक्सली पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं. इसी का नतीजा है कि रविवार को देर शाम नक्सली घोर संवेदनशील क्षेत्र पदेड़ा गांव में पहुंचे और यहां केबल बिछाने के लिए गड्ढे खोद रहे जेसीबी वाहन और 2 पिकअप वाहन में आग लगा दी.
चलाया जा रहा सर्चिंग अभियान
एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने आगे कहा कि जानकारी यह भी मिली है कि मजदूरों से नक्सलियों ने मारपीट की और काम में दोबारा नहीं लौटने की चेतावनी दी और इसके बाद मजदूरों को छोड़ दिया. एसपी ने कहा कि जानकारी मिलने के बाद सोमवार को सुबह इलाके में जवानों की टीम को भेजा गया है. लगातार इलाके की सर्चिंग की जा रही है, रविवार देर शाम जब काम चल रहा था तब सुरक्षा में फोर्स नहीं लगी थी. ऐसे में नक्सली मौका देख कर वहां पहुंचे और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. फिलहाल लगातार इलाके में जवानों के टीम सर्चिंग अभियान चला रही है.