कमकानार के जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 5-5 लाख की दो महिला इनामी नक्सली ढेर
Bijapur Naxal News: बीजापुर पुलिस को एंटी नक्सल ऑपरेशन में कल बड़ी कामयाबी मिली, जब इनामी नक्सलियों समेत 33 ने सरेंडर कर दिया. इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ में 2 इनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया.
Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर पुलिस के लिए शनिवार (25 मई) का दिन उपलब्धियों से भरा रहा. एक तरफ जहां 3 इनामी नक्सली समेत 33 नक्सलियों ने बीजापुर एसपी और सीआरपीएफ के डीआईजी के समक्ष आत्मसमर्पण किया, दूसरी तरफ पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने 5-5 लाख इनामी नक्सलियों को मार गिराया.
पुलिस और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ मिरतुर- गंगालूर थाना क्षेत्र के जप्पेमरका कमकानार के जंगलों में हुई, जहां जवानों ने पांच- पांच लाख के दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए दोनों महिला नक्सली माओवादी संगठन गंगालूर एरिया कमेटी के (एसीएम) सदस्य थे. ये नक्सली कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने में शामिल रहे हैं.
घटनास्थल से जवानों की टीम ने 9 एमएम पिस्टल, 12 बोर सिंगल शॉट बंदूक, 10 जिलेटिन, कॉर्डेक्स वायर, वायरलेस सेट के साथ ही नक्सलियों का दैनिक सामान और बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है.
मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों ढेर
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में 24 मई को मिरतुर और गंगालूर थाना क्षेत्र के जप्पेमरका और कमकानार के जंगलों में माओवादी के उपस्थित होने की सूचना मिली थी.
पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक, जंगल में माओवादी संगठन के पश्चिम बस्तर डिवीजन सप्लाई टीम इंचार्ज पण्डरु, भैरमगढ़ एरिया कमेटी के एसीएम जोगा, एसीएम सोनू , एसीएम राजेश कड़ती और एरिया मिलिट्री इंटेलिजेंस इंचार्ज और अन्य 10 से 15 हथियारबंद नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. मिली सूचना के बाद डीआरजी टीम को इलाके में रवाना किया गया.
सुबह से दोपहर तक कई बार हुई मुठभेड़
गश्ती के दौरान शनिवार (25 मई) की सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच जप्पेमरका और कमकानार के बीच सुरक्षा बलों का नक्सलियों के साथ अलग-अलग समय में आमना-सामना हुआ और दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई. इसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए.
मुठभेड़ थमने के बाद कार्डन और सर्च अभियान के दौरान जवानों ने घटना स्थल से दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किया. इसके अलावा बड़ी मात्रा में नक्सलियों का विस्फोटक सामान और रोजाना के इस्तेमाल की चीजें बरामद हुई.
महिला नक्सलियों पर था 5-5 लाख का इनाम
बीजापुर पुलिस ने मारे गए महिला नक्सलियों की पहचान विज्जे ताती उर्फ सुक्की के रूप में की है, जो गंगालूर एरिया कमेटी की एसीएम थी. इस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था और विज्जे साल 2008 से माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से काम करते हुए बड़ी वारदातों को अंजाम देने में शामिल रही.
इसके अलावा मारी गई दूसरी महिला नक्सली की पहचान नीला फरसा के रूप में हुई जो गंगालूर एरिया कमेटी की ही एसीएम सदस्य थी. इस पर भी 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. साल 2011 से नीला माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से काम कर रही थी.
महिला नक्सलियों के शवों के पास से उनके हथियार के साथ-साथ कई नक्सली साहित्य और डायरी भी बरामद हुआ है. जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बीजापुर में माओवादियों को बड़ा झटका, लाखों रुपये के इनामी नक्सलियों समेत 33 ने एक साथ किया सरेंडर