Bijapur Naxalite Attack: बीजापुर जिले में नक्सलियों ने की बदले की कार्रवाई! साल के पहले दिन ग्रामीण को अगवा कर हत्या
Chhattisgarh News: बीजापुर जिले में साल के पहले ही दिन माओवादियों ने कथित तौर पर एक युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. इससे गांव में शोक का माहौल है.
Naxalite Attack In Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में साल के पहले ही दिन माओवादियों ने कथित तौर पर एक युवक का अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर दी. इससे गांव में शोक का माहौल है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस की कार्रवाई के बदले के रूप में वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक तारेम थाना क्षेत्र के रहने वाले संजय ताती के रूप में पहचाने जाने वाले युवक का शव रविवार की सुबह सड़क पुनर्वास परियोजना (आरआरपी)-1 आवापल्ली-जगरगुंडा मार्ग पर पड़ा मिला.
शव के पास से नक्सली गतिविधियों का समर्थन करने वाला एक पत्र भी मिला है. बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब दस माओवादियों ने युवक का अपहरण कर लिया था. बीजापुर के पुलिस अधीक्षक अंजने वार्ष्णेय ने कहा, "प्रथम दृष्टया, इस वारदात को नक्सलियों द्वारा अंजाम दिया गया है.
बीजापुर एसपी ने दी ये जानकारी
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक अंजने वार्ष्णेय ने कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं. बस्तर के दूर-दराज इलाकों में रहने वाले युवक की उम्र, व्यवसाय और पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में पूरी जानकारी जुटाना आसान नहीं है.' पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छोड़े गए पत्र को भी बरामद किया, जिसमें उनके आंदोलनों का जिक्र किया गया है.
इस घटना को नवंबर 2022 की घटना का बदला लेने के तौर पर देखा जा रहा है जिसमें बीजापुर में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया था. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और जिला रिजर्व गार्ड ने 26 नवंबर, 2022 को एक संयुक्त अभियान चलाया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि लगभग 50 नक्सली एक योजना के तहत इकट्ठे हुए थे कि कैसे नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को रोका जाए.
इसे भी पढ़ें: