Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) संभाग के अलग-अलग जिलों में पिछले कुछ दिनों से नक्सली लगातार पुलिस जवानों को निशाना बनाने के लिए एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. शनिवार शाम को नारायणपुर इलाके में जवानों पर घात लगाकर हमला करने के बाद बीजापुर जिले में भी रविवार देर शाम सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए स्नैप्पर गन का भी इस्तेमाल किया.


नक्सलियों ने स्नैपर से की फायरिंग
वहीं एक गोली सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर राजेश सूर्यवंशी के पैर को छूकर निकल गई. इससे उन्हें पैर में गंभीर चोट आई है. इंस्पेक्टर को बासागुड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, उनकी जान खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं इधर जवाबी कार्यवाही में सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे नक्सली वहां से भाग निकले.बीजापुर एसपी आंजनेय वाष्णेय से मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ 210 बटालियन के जवान जिले के चिनागेलूर  के जंगल की तरफ सर्चिंग पर निकले हुए थे. इसी दौरान यहां पहले से ही नक्सली घात लगाकर बैठे हुए थे और जैसे ही जवान पहुंचे उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.


2 घंटे तक हुई मुठभेड़
वहीं इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया. लगभग 2 घंटे तक मुठभेड़ चलने के बाद नक्सली वहां से भाग निकले. हालांकि, नक्सलियों के स्नैपर की एक गोली सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर राजेश सूर्यवंशी के पैर  को छूकर निकल गई. इसके बाद मौजूद जवानों ने एसआई राजेश सूर्यवंशी को घटनास्थल से बाहर निकाला और बासागुड़ा के अस्पताल में भर्ती करवाया. एसपी ने बताया कि घायल एसआई राजेश सूर्यवंशी की हालत अब खतरे से बाहर है. उनका इलाज जारी है, वहीं इस इलाके में कुछ जवान रुक कर लगातार घटनास्थल पर सर्च अभियान जारी रखे हुए हैं. साथ ही मौके के लिए सोमवार सुबह और सुरक्षाबलों को रवाना किया गया है.


ये भी पढ़ें-



Chhattisgarh: दुर्ग के गंजपारा में दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों के सामान जलकर खाक होने की आशंका