Bijapur Naxalites Encounter: बीजापुर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. होली के दिन बासागुड़ा में तीन ग्रामीणों की हत्या के बाद नक्सलियों की इनपुट के आधार पर डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा के जवानों की संयुक्त टीम सर्च पर निकली थी. 


नक्सलियों के प्लाटून नंबर 10 के साथ मुठभेड़ हुई है. मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने कहा कि बासागुड़ा थानाक्षेत्र के चिपुरभट्टी के इलाके में तालपेरू नदी के किनारे हुआ मुठभेड़. जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं. कुछ देर बाद दी जाएगी विस्तृत जानकारी.


बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने छह नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. इन नक्सलियों में दो महिला नक्सली और चार पुरुष नक्सली शामिल हैं. वहीं घटनास्थल से बड़ी मात्रा में नक्सलियों का विस्फोटक और दैनिक सामान बरामद हुआ है. जवान इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं.


बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने  जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की सुबह बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिपुरभट्टी के इलाके में तालपेरू नदी के किनारे बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना  जवानों को मिली थी, इसके बाद एक ऑपरेशन लॉन्च किया गया, जिसमें कोबरा 210 बटालियन,  सीआरपीएफ 205 और 229 बटालियन के साथ बीजापुर की स्थानीय DRG पुलिस के जवानों की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा गया.


यहां जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई ,यह मुठभेड़ लगभग 2 घंटे तक चली, इसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए, घटनास्थल में सर्चिंग के दौरान जवानों ने 2 महिला और 4 पुरुष नक्सलियों का शव बरामद किया.


आईजी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह सभी नक्सली माओवादी संगठन के प्लाटून नंबर 10 के सदस्य है, जो PLGA प्लाटून के लड़ाकू नक्सली है. फिलहाल इस मुठभेड़ में जवानों की तरफ से कोई हताहत नहीं हुई है और सभी जवान सुरक्षित वापस लौट रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Balrampur: होली मनाने गए बुजुर्ग को दंतैल हाथी ने कुचला, दर्दनाक मौत, वन विभाग ने दी 25 हजार की सहायता राशि