नक्सलियों ने दो भाइयों की रस्सी से गला घोंटकर की हत्या, पुलिस कैंप के लिए जमीन देने का लगाया आरोप
Chhattisgarh Naxal Attack: बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो भाइयों की हत्या कर दी, जिन पर मुखबिरी और भूमि दान का झूठा आरोप लगाया गया था. इस घटना में 10 निर्दोष ग्रामीणों की हत्या हो चुकी है.
Naxalites Killed Two Villages In Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो भाइयों की गला घोट कर हत्या कर दी है, बकायदा सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में जनअदालत लगाकर नक्सलियों ने इस वारदात अंजाम दिया है, इन दो भाइयों में एक पर नक्सलियों ने पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया है तो वही दूसरे भाई पर पुलिस कैंप खोलने के लिए अपनी जमीन देने का आरोप लगाया है.
नक्सलियों ने बुधवार (1 मई) को इन दोनों भाइयों को घर से अगवा किया और उसके बाद गुरुवार (2 मई) को जन अदालत लगाकर उनकी हत्या कर दी और गांव के जंगल में शव को लाकर फेंक दिया, इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में शोक का माहौल बना हुआ है. इधर पिछले 4 महीने में नक्सलियों ने ग्रामीणों पर अलग-अलग आरोप लगाकर अब तक 10 निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर दी है.
घर से अगवा कर जन अदालत में उतारा मौत के घाट
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के तररेम थाना क्षेत्र के छुटवाई गांव के निवासी जोगा माड़वी और हूंगा माड़वी दोनों चचेरे भाई थे, और खेती किसानी का काम करते थे, एक दिन पहले ही नक्सली इन दोनों भाइयों को घर से अगवा कर अपने साथ ले गए, उसके बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में जन अदालत लगाकर उन्हें मार डाला, ग्रामीणों ने बताया कि जोगा माड़वी पर नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया और हूंगा माड़वी पर पुलिस कैंप के लिए जमीन देने का आरोप लगाकर उनकी हत्या कर दी.
FIR दर्ज नहीं कराने की दे रहे हैं धमकी
नक्सलियों ने जनअदालत में सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों भाइयों का रस्सी से गला घोट दिया और इस वारदात के बाद नक्सलियों ने शव को गांव के जंगल में लाकर फेंक दिया, सुबह इसकी जानकारी परिजनों को मिली जिसके बाद दोनो के शव को परिजन घर ले आये, इधर बताया जा रहा है कि परिजनों पर स्थानीय ग्रामीण जल्द ही दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार करने का दबाव बना रहे हैं, साथ ही पुलिस को इसकी जानकारी नहीं देने और FIR दर्ज नहीं कराने की धमकी भी दे रहे हैं.
नक्सलियों ने झूठा आरोप लगाकर ग्रामीणों की हत्या की
इधर बीजापुर जिले के एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि दोनों भाइयों की नक्सलियों ने हत्या क्यों की इसका पता नहीं चल सका है, मार्च से पहले ही तररेम थाना क्षेत्र के इस छुटवाई गांव में पुलिस कैंप खोला गया है. एसपी का कहना है कि जिस जमीन में कैंप खुला है वह सरकारी जमीन है और इस जमीन का इन दोनों ग्रामीणों से कोई संबंध नहीं है, झूठा आरोप लगाकर नक्सलियों ने दो भाइयों की हत्या की है.
शुरू कर दी गई है जांच
फिलहाल अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है ,एसपी ने कहा कि लगातार जनाधार खोते नक्सली पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं इसलिए निर्दोष ग्रामीणों पर झूठा आरोप लगाकर उनकी हत्या कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Raigarh Bus Accident: रायगढ़ में चुनाव ड्यूटी से लौट रहे BSF जवानों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 17 घायल