Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर
Chhattisgarh Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सली आमने सामने हो गये. दोनों तरफ से गोलीबारी में दो नक्सली ढेर हो गये. नक्सलियों के शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को लगातार सफलता मिल रही है. आज फिर बीजापुर में पुलिस ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया. मिरतुर थाना इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. मौके से दो नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं. जप्पेमरका और कमकानार का जंगल अचानक गोलियों की आवाज से गूंज उठा. गोलीबारी में दो नक्सली ढेर हो गये. मारे गये नक्सलियों के शवों की पहचान नहीं हो सकी है.
मौके से हथियार, वायरलेस सेट, कठपुतली, माओवादी वर्दी, दवाइयां, प्रतिबंधित माओवादी संगठन की प्रचार सामग्री और नक्सल साहित्य बरामद किये गये हैं. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ खत्म होने के बाद इलाके में सघन सर्चिंग जारी है.
छत्तीसगढ़ | मिरतुर थाना क्षेत्र के जप्पेमरका और कमकानार के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए। मौके से हथियार, वायरलेस सेट, कठपुतली, माओवादी वर्दी, दवाइयां, प्रतिबंधित माओवादी संगठन की प्रचार सामग्री, साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की… https://t.co/ZjpSi401sU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को मिल रही सफलता
बता दें कि नक्सलियों ने 26 मई को दक्षिण बस्तर बंद का आह्वान किया है. प्रेस नोट जारी कर सरकार पर नरसंहार का आरोप लगाया गया है. नक्सलियों का कहना है कि बंद फर्जी मुठभेड़ के विरोध में बुलाया गया है. नक्सली एंटी नक्सल ऑपरेशन से बौखलाये हुए हैं. बीजापुर में 10 मई को भी सुरक्षा बलों की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की थी. मुठभेड़ में 12 माओवादी मार गिराये गये थे. 14 मई को भी बीजापुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. महिला समेत 30 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया था.
झीरम घाटी हमले की 11वीं बरसी पर कवासी लखमा ने दी श्रद्धांजलि, कहा- 'अब तक नहीं भरे घाव'