Bijapur News: मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ली दो लोगों की जान, ग्रामीणों के बीच जन अदालत लगाकर की हत्या
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की जन अदालत लगाकर हत्या कर दी.
Bijapur Naxalite News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की जन अदालत लगाकर हत्या कर दी. दोनों ही ग्रामीण बीजापुर थाना क्षेत्र के पेद्दाकोरमा और पुसनार गांव के रहने वाले थे. शनिवार को नक्सलियों ने इन दोनों का अगवा किया और उसके बाद शनिवार शाम को पूरे ग्रामीणों के बीच जन अदालत लगाई. नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में सजा सुनाते हुए निर्ममता पूर्वक उनकी हत्या कर दी. जिन ग्रामीण की हत्या की गई उनका नाम राजू मोड़ीयम निवासी पैदाकोरमा और दुला कोड़ेंम निवासी पुसनार शामिल हैं. हत्या के बाद दोनों के शवों को नक्सलियों ने उनके गांव में लाकर रख दिया. हालांकि परिजनों ने अब तक पुलिस थाना में इस हत्या की रिपोर्ट दर्ज नहीं करावाई है.
आपसी गैंगवार में नक्सली ले रहे ग्रामीणों की जान
बीजापुर के एसपी आंजनेय वार्ष्णेय से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बीजापुर के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र पैद्दाकोरमा में नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर दो ग्रामीणों की हत्या कर दी. शुरुआती सूचना में पता चला कि पैद्दा कोरमा निवासी राजू मोड़ीयम जिसे नक्सलियों ने मारा है वो नक्सलियों के DVC गंगालूर एरिया कमेटी दिनेश मोड़ीयम का भाई है. एसपी ने बताया कि कुछ साल पहले गंगालूर एरिया कमेटी अंतर्गत नक्सलियों की आपसी गैंगवार में DVCM सदस्य बिज्जा मोड़ीयम की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी.
परिजन के द्वारा शिकायत दर्ज नहीं की गई है
इसके बाद अब उसके भाई राजू मोड़ीयम को भी नक्सलियों ने मार डाला. मृतक राजू मोड़ीयम की नक्सलियों से किसी तरह से कोई कनेक्शन नहीं होने की जानकारी पुलिस को मिली है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं एसपी ने बताया कि दोनों की हत्या के संबंध में परिजनों के द्वारा कोई शिकायत और रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस ने एतिहाद के तौर पर इस इलाके में गश्ती बढ़ा दी है. वहीं दोनों ग्रामीणों के शव को भी परिजनों ने बरामद कर लिया है.
Chhattisgarh: दुर्ग के गंजपारा में दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों के सामान जलकर खाक होने की आशंका