Bijapur News: बीजापुर में नक्सलियों के प्रेशर बम की शिकार हुई ग्रामीण महिला, निशाने पर थे सुरक्षाबल के जवान
Chhattisgarh News: बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आने से एक ग्रामीण महिला बुरी तरह से घायल हो गयी. सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए बम का प्लांट किया था.
Bijapur Pressure Bomb Blast: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में नक्सलियों (Naxalites) द्वारा लगाए गए प्रेशर बम (Pressure Bomb) की चपेट में आने से एक ग्रामीण महिला बुरी तरह से घायल हो गयी. उसके साथ चल रही अन्य महिलाओं को भी चोटें आई. यह सभी महिला तेंदूपत्ता का बोनस लेने उसूर ब्लॉक गई हुई थी और वापस अपने घर लौटते वक्त नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में एक महिला का पैर आ गया. इस वजह से बम ब्लास्ट हो गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि ग्रामीण महिला बुरी तरह से घायल हो गई और उसके साथ चल रहे अन्य महिला को भी चोटें आई.
सभी महिलाओं को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. बम की चपेट में आई महिला के आंख में भी चोट आई है जिसकी सर्जरी की जा रही है. नक्सली सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए घने जंगलों में प्रेशर बम प्लांट करते हैं. इस बम की चपेट में आकर कई बार निर्दोष ग्रामीणों ने अपनी जान गंवाई है. साथ ही इससे कई मवेशियों की भी जानें गई है.
जवानों को नुकसान पहुंचाने लगा रखा था प्रेशर बम
बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित उसूर ब्लॉक में यह बम ब्लास्ट हुआ. छत्तीसगढ़ को तेलंगाना से जोड़ने वाली इस सड़क पर उसूर गांव से तेंदूपत्ता बोनस के पैसे लेकर करीब 10 महिलाएं गलगम होते हुए भूसापुर के रास्ते नेलाकांकेर गांव में मौजूद अपने घर जा रही थी. कुल 10 महिलाएं आगे पीछे चल रही थी. पीछे चल रही महिलाओं ने अचानक धमाके की आवाज सुनी. महिलाओं के आगे चल रही ग्रामीण महिला रामबाई काका नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए पर्चे पर अपना पांव रख दिया और पर्चे के निचे लगाया गया प्रेशर बम ब्लास्ट हो गया.
जोरदार धमाके से ग्रामीण महिला रामबाई काका बुरी तरह से घायल हो गई. किसी तरह होश संभालते हुए जख्मी महिला को गलगम में सीआरपीएफ कैम्प तक लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल बीजापुर भेजा गया. देर रात रामबाई काका के आंखों में आई चोट की सर्जरी की गयी. जख्मी महिला के शरीर और चेहरे पर IED में इस्तेमाल स्प्रिंगलर से चोट आयी. वहीं कुछ और महिलाओं को भी प्रेशर पंप के छर्रे लगे, जिनका इलाज करने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.