Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) जिले में बुधवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक स्थानीय नेता कैलाश नाग की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, मृतक कैलाश नाग पेशे से एक ठेकेदार थे. साथ ही वो बीजापुर जिले में बीजेपी के 'व्यापारी प्रकोष्ठ' के पदाधिकारी भी थे. उन्होंने अपनी जेसीबी मशीन अपने गांव में एक तालाब की खुदाई के काम के लिए दी थी.
अधिकारी ने बताया कि, ये घटना बुधवार शाम करीब पांच बजे जांगला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत भुर्रीपानी गांव में हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि, राज्य वन विभाग द्वारा गांव में एक तालाब खुदाई का काम किया जा रहा था और मृतक स्थानीय बीजेपी नेता नाग की एक जेसीबी मशीन इसमें लगी हुई थी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस दौरान नक्सलियों का एक समूह कार्यस्थल पर पहुंचा. नक्सलियों ने जेसीबी मशीन में आग लगा दी और नाग को गोली मार दी.
पिछले एक साल में BJP के आठ नेताओं की हुई हत्या
बता दें कि, पिछले एक साल में राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों द्वारा किसी बीजेपी नेता या सदस्य की यह आठवीं हत्या थी. गौरतलब है कि, पिछले सप्ताह बीजापुर जिले के तोयनार गांव में एक स्थानीय बीजेपी नेता, तिरूपति कटला की नक्सलियों ने उस समय हत्या कर दी थी, जब वह वहां एक शादी में शामिल होने गए थे. नवंबर 2023 में विधानसभा चुनावों से पहले, नक्सलियों ने बीजेपी की नारायणपुर जिला इकाई के उपाध्यक्ष रतन दुबे की उस समय हत्या कर दी, जब वह प्रचार कर रहे थे.
यही नहीं पिछले साल 20 अक्टूबर को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सरखेड़ा गांव में बीजेपी कार्यकर्ता बिरजू ताराम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पिछले साल जून में बीजापुर जिले में ही नक्सलियों ने एक स्थानीय बीजेपी नेता की हत्या कर दी थी. वहीं पिछले साल फरवरी में बस्तर संभाग में अलग-अलग घटनाओं में भगवा दल के तीन नेताओं की हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें-Surguja Gang rape: नाबालिग को जंगल में ले जाकर गैंगरेप, शादी में आए 4 युवकों ने दिया वारदात को अंजाम