जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने बिछाया था 'मौत का सामान', BDS की टीम ने खोज निकाला
Bijapur News: बस्तर में माओवादी 'शहीदी सप्ताह' मना रहे हैं, जिसमें उन्होंने 'बस्तर बंद' का आह्वान किया है. नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए 10 किलो का आईईडी बम लगाया था.
Bijapur Naxal News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओवादी संगठन इन दिनों (28 जुलाई से 3 अगस्त) तक 'शहीदी सप्ताह' मना रहे हैं. इस दौरान नक्सलियों ने 'बस्तर बंद' का आह्वान किया है. अपने इस मंसूबे को सफल बनाने के लिए नक्सली बड़ी संख्या में अंदरूनी इलाकों में बैनर पोस्टर लगा रहे हैं और ग्रामीणों से भी अपील कर रहे हैं.
दूसरी ओर, गश्त पर निकलने वाले जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने 'मौत का सामान' बिछा रखा था. बीजापुर जिले में सर्च ऑपरेशन में निकले जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने पहले से ही 10 किलो आईईडी बम प्लांट कर रखा था, लेकिन जवानों की सूझबूझ ने और बीडीएस की टीम की सतर्कता से इसे बरामद करने में सफलता हासिल कर ली.
मौके पर ही डिफ्यूज किए गए बम
तलाशी के दौरान मिले आईईडी बमों को BDS टीम ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया. इसेस किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर यह आईईडी ब्लास्ट होता तो इससे बड़ी घटना घट सकती थी, लेकिन जवानों की सूझबूझ से सुरक्षित तरीके से इस बम को निकाला गया और उसके बाद इसे मौके पर ही निष्क्रय कर दिया गया.
तार पर नजर पड़ी तो चला बम का पता
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुटरु थाना के अंतर्गत बेदरे के जंगलों में DRG की टीम नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर निकली हुई थी. इसी बीच कुटरू से बेदरे जाने वाले रास्ते पर अंबेली नाला के पास नक्सलियों ने आईईडी प्लांट कर रखा था. जवानों की तार पर नजर पड़ी, जिसके बाद सुरक्षित तरीके से बम को खोज निकाला गया. इसका वजन 10 किलो था.
आम लोगों की भी जा रही जान
एसपी ने बताया कि नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस आईईडी को प्लांट कर रखा था. लगातार नक्सली ऐसे ही ब्लास्ट कर आम लोगों की भी जान ले रहे हैं. ऐसे में सर्च ऑपरेशन के दौरान और ग्रामीण इलाकों में गश्त के दौरान बीडीएस की टीम को बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं.
एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सलियों के 'शहीदी सप्ताह' को देखते हुए बस्तर पुलिस फोर्स पूरी तरह से अलर्ट है और लगातार अंदरूनी इलाकों में जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रहे हैं. इस दौरान आईईडी से बचने के लिए सावधानी बरती जा रही है.
यह भी पढ़ें: पेयजल की समस्या पर लोगों का भड़का गुस्सा, निगम दफ्तर का घेराव, कांग्रेस ने भी दिया समर्थन