Bijapur IED Blast: बीजापुर जिले में आज दोपहर हुए आईईडी ब्लास्ट में CRPF की 153वीं बटालियन के 4 जवान घायल हो गए हैं. जवानों की टीम आवापल्ली मार्ग स्थित मोदकपाल कैंप से एरिया डोमिनेशन के लिए मुरकीनार  रोड पर निकली हुई थी. नक्सलियों ने जवानों को आते देख आईईडी ब्लास्ट कर दिया.


4 जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से घायल हो गए. घायलों में दो जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों जवान के चेहरे और शरीर पर काफी गंभीर चोट आई है. सभी घायलों को बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आए जवानों में डिप्टी कमांडेंट पलवान विश्वास, एसआई सदाशिव यादव, हेड कांस्टेबल राजीव रंजन, कांस्टेबल ओम प्रकाश शामिल हैं.


IED ब्लास्ट में 4 जवान हुए घायल 


बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि मोदकपाल थाना क्षेत्र अंतर्गत 153वीं बटालियन कैंप चिन्नाकोड़ेपाल से सीआरपीएफ का बल एरिया डोमिनेशन के लिए रवाना हुआ था. अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र मुरकीनार रोड में कैंप से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया.


ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 4 जवान घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने T पॉइंट से लगभग 100 मीटर अंदर जंगल में ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है. एसपी ने बताया कि घटना के बाद इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है. DRG और सीआरपीएफ के जवान इलाके में गश्त कर रहे हैं. घायल सभी जवान खतरे से फिलहाल बाहर हैं.


Punjab Election: सीएम चन्नी के भांजे भूपिंदर सिंह हनी को कोर्ट ने 3 दिनों की रिमांड पर भेजा, जानें पूरा मामला


UP Election: PM Modi का विपक्षियों पर तीखा वार, 'सत्ता के लिए खेल-खेलने वालों को अपने कारनामों का अफसोस नहीं'