Bijapur News: बीजापुर जिले में आज सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने एक घायल नक्सली को पकड़ा है. उसके पास से दो भरमार बंदूक समेत विस्फोटक सामान भी बरामद किया गया है. घायल नक्सली का नाम बदरू मोड़ियाम बताया जा रहा है और जनमिलिशिया सदस्य है. बदरू मोड़ियाम को एम्बुलेंस की मदद से बासागुड़ा गांव में मौजूद स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


नक्सली के बाएं हाथ में लगी चोट
दरअसल, फरवरी माह के आते ही एक बार फिर बीजापुर इलाके में नक्सलियों की बड़ी मौजूदगी की सूचना मिलने से जवान चौकन्ना हैं. आज सुबह CRPF कोबरा 210 बटालियन और DRG पुलिस की संयुक्त टीम कोरसागुड़ा, आउटपल्ली, लिंगागिरी सुकनपल्ली इलाके में सर्चिंग के लिए निकली हुई थी. इस दौरान सुकनपल्ली और छोटे सुकंनपल्ली के जंगलों में पहले से घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. दोनों तरफ से लगभग 3 घंटे तक मुठभेड़ और फायरिंग होती रही.


बाद में जवानों को इलाके की सर्चिंग के दौरान घायल एक पुरुष नक्सली मिला. उसके बाएं हाथ में चोट लगी हुई थी. पूछताछ करने पर नक्सली ने नाम बदरू मोडियाम और जनमिलिशिया सदस्य के रूप में काम करना बताया. घटनास्थल से जवानों ने 2 भरमार बंदूक, कॉर्डेक्स वायर, बारूद, डेटोनेटर, आईईडी बम, नक्सल साहित्य, पिट्ठू भी बरामद किया.




घायल नक्सली से होगी पूछताछ
इधर जवानों ने घायल नक्सली को पुलिस कैंप तक पहुंचाया और बाद में एंबुलेंस की मदद से बासागुड़ा स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार कराने के बाद बीजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल घायल नक्सली का इलाज जारी है. बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने कहा कि घायल नक्सली से साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी. इलाके में कौन बड़ा नक्सली सक्रिय है और नक्सलियों की क्या रणनीति है, इसकी भी जानकरी ली जायेगी. एसपी के मुताबिक मुठभेड़ में जवानों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. जवानों ने मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से नक्सलियों की बंदूक समेत अन्य सामान भी बरामद किया है.


कांग्रेस नेता की याचिका- कोरोना बढ़ रहा है, 5 राज्यों में टाले जाएं चुनाव, दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा- आप मंगल ग्रह पर रहते हैं?


Goa Election 2022: मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी शिवसेना, समर्थन का किया ऐलान