Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बाघिन दिखने से दहशत का माहौल है. पिछले 2 दिनों से लगातार बाघिन को दो शावकों के साथ बीजापुर और भोपालपटनम के इलाके में देखा जा रहा है. भोपालपटनम से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बंडलनाले के पास सोमवार रात बाघिन के दो शावकों को बाइक सवार युवक ने देखा. एक शावक ने बाइक सवार युवक पर हमला कर दिया. हालांकि इस हमले में युवक बाल-बाल बच गया और कोई चोट नहीं आई. लेकिन अब लगातार 2 दिनों से बीजापुर और भोपालपटनम ऐरिया में बाघिन शावकों के साथ देखी जा रही है. वन विभाग ने पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है.
शावक के हमले में बाल-बाल बचा युवक
बीजापुर जिले में ही इंद्रावती टाइगर रिजर्व का एरिया है और यहां पिछले कई वर्षों से बाघिन के होने की सूचना विभाग को मिल रही थी. लेकिन अब विभाग को इसके पुख्ता सबूत मिले हैं और बकायदा जंगल में लगाए गए कैमरे में बाघिन और उसके शावकों की तस्वीर कैद हुई है. भोपालपटनम में बाघिन के एक शावक को निखिल कोर्राम नाम के युवक ने रात करीब 8 बजे देखा. शावक हिरण के पीछे पड़ा हुआ था. बाइक सवार युवक ने कौतूहलवश रफ्तार धीमी कर दी, लेकिन उसी बीच एक दूसरे शावक ने निखिल पर धावा बोल दिया. इसके बाद निखिल ने तेजी से बाइक आगे बढ़ाई और बाल-बाल बच गया. मंगलवार रात को भी बीजापुर की घाटी में बाघिन और उसके दो शावकों को साथ देखा गया.
इलाके में सतर्कता बरतने की मुनादी
बाघिन ने महादेव घाट और कोड़ेपाल के बीच दो शावकों के साथ सड़क पार किया. इधर बाघिन की मौजूदगी केी पुष्टि होने के बाद बुधवार को बीजापुर और भोपालपटनम में सतर्कता बरतने की मुनादी करा दी गई. इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उपसंचालक देवेंद्र मेहर ने घटना की पुष्टि की है. देवेंद्र मेहर ने कहा कि पूरे इलाके में टीम को मुस्तैद कर दिया गया है और साथ ही सतर्कता बरतने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों को बताया भी जा रहा है. उन्होंने ग्रामीणों से मवेशियों को जंगल में नहीं भेजने की अपील की. देवेंद्र मेहर ने बताया कि यह पहला मौका है जब एक साथ बाघिन और उसके 2 शावक देखे गए हैं और राष्ट्रीय उद्यान में मौजूदगी का पुख्ता सबूत भी मिल गया है. फिलहाल पूरी तरह से इलाके में सतर्कता बरती जा रही है. विभाग ने कर्मचारियों को भी मुस्तैद कर दिया है.
PM Modi UAE Visit Postponed: पीएम मोदी का यूएई और कुवैत दौरा टला, ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच हुआ फैसला
Omicron: Delhi से Gujarat और Chhattisgarh से Tamil Nadu तक, Corona को लेकर कहां कैसे हैं प्रतिबंध