छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से अपहरण किए गए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के सब इंजीनियर का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. नक्सलियों ने एक हफ्ते पहले मनकेली गोरना इलाके से सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा का अपहरण कर लिया था, लेकिन अभी तक नक्सलियों ने उन्हें रिहा नहीं किया है. बीजापुर के लोग और सब इंजीनियर की पत्नी भी अपने पति की रिहाई की मांग कर रही है. उनकी पत्नी और बेटा तो जंगल में ढूंढ रहे हैं.


अजय की पत्नी और उनका 5 साल का बेटा अपने  पति और पिता को रिहा करने के लिए जंगल में दर-दर भटकने को मजबूर हैं. पिछले 3 दिनों से अगवा किए सब इंजीनियर की पत्नी अपने बच्चे के साथ घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों से उनके पति को नक्सलियों के चंगुल से रिहा करने की अपील कर रही है. इधर बीजापुर पुलिस को भी अगवा किए सब इंजीनियर के बारे में कोई जानकारी नहीं लग सकी है. 


बस्तर आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि पुलिस अपने तरीके से लगातार इलाके में सर्चिंग अभियान चला रही है, लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस भी उम्मीद कर रही है कि सब इंजीनियर की पत्नी की अपील से नक्सलियों का दिल पिघले और जल्द से जल्द सब इंजीनियर को रिहा कर दे. 


बता दें कि हफ्ताभर पहले गोरना गांव में पीएमजीएसवाई के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्य के निरीक्षण के लिए पहुंचे सब इंजीनियर और चपरासी का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था. नक्सलियों ने चपरासी को अपरहण के दूसरे दिन देर शाम रिहा कर दिया, लेकिन अभी भी सब इंजीनियर अजय रोशन लकडा नक्सलियों के कब्जे में हैं.



ये भी पढ़ें:


MP News: कोरोना के दौरान लगे प्रतिबंधों को लेकर CM शिवराज ने किया ये बड़ा एलान


Delhi Air Pollution: क्या आपकी पेट्रोल-डीजल गाड़ी 10 साल से ज्यादा पुरानी है? दिल्ली सरकार ने अब लिया ये फैसला