Heavy Rain in Bijapur:  छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) जिले में बारिश का कहर जारी है, प्रदेशभर में सबसे ज्यादा बारिश (Rain) बीजापुर में दर्ज की गई है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से मीगांचल और इंद्रावती नदी के साथ-साथ बरसाती नाले भी पूरे उफान पर हैं. जिले के कई सड़क मार्ग भी मुख्यालय से कट गए हैं. कुछ दिन पहले ही सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवान की उफनते नदी में बहकर मौत हो जाने के बाद कड़ेनार इलाके में भी एक ग्रामीण के  मिगांचल नदी में बह जाने से मौत हो गई है. दरअसल ग्रामीण उफनती नदी में मछली पकड़ने गया हुआ था और इस दौरान नदी के तेज बहाव में उसका पैर फिसल गया और नदी में बहकर उसकी मौत हो गई.  


PDS चावल से भरी ट्रक बही
इधर भारी बारिश के बीच PDS की चावल  से लदी एक ट्रक देखते ही देखते बरसाती नाले में पूरी तरह से डूब कर बह गई. हालांकि ट्रक ड्राइवर ने खुद को जैसे तैसे बचा लिया. बताया जा रहा है कि बीजापुर जिले से पीडीएस का राशन चावल भरकर ट्रक भोपालपटनम ब्लॉक के मेट्टूपल्ली गांव की तरफ जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में पड़े बरसाती नाले में ट्रक बुरी तरह से फंस गयी और नाले का बहाव इतना तेज था कि पूरे ट्रक को अपने चपेट में ले लिया और चावल की बोरी से लदी  ट्रक  बह गयी.


अगले 24 घंटों का रेड अलर्ट जारी
बीजापुर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने बताया कि जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं और सड़कों में भी जगह-जगह पानी भर गया है. पूरे जिले में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है और नदी और नाले के आसपास ग्रामीणों के आने जाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. रविवार को सूचना मिली कि मेट्टूपल्ली गांव के पास एक तेज बहाव के नाले में PDS की चावल से भरी एक ट्रक फंस गई है हालांकि इससे पहले ट्रक को रेस्क्यू कर निकाला जाता देखते ही देखते ट्रक पूरी तरह से नाले में बह गयी, अच्छी बात यह रही कि ट्रक ड्राइवर ने अपने आप को जैसे तैसे इस हादसे से बचा लिया.


कलेक्टर ने बताया कि इंद्रावती, मिंगांचल, शबरी और शंकनी- डंकनी नदी और नाले पूरे उफान पर हैं. उफनती नदी में बहने से जिले में 2 मौत हो चुकी है, इसी को देखते हुए पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है, साथ ही ग्रामीणों को भी ऐसे क्षेत्रों में नहीं जाने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने बताया कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसे देखते हुए आपदा प्रबंधन को भी पूरी तरह से अलर्ट किया गया है, साथ ही नदी तट से लगे निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को भी जगह खाली करने के निर्देश दिए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


Surajpur News: सूरजपुर जिला मुख्यालय के पास कई गांवों को पक्की सड़क का इंतजार, कीचड़ में चलने की मजबूरी


Sukma News: भारी बारिश के बीच SP और कलेक्टर ने किया नक्सलगढ़ क्षेत्र जगरगुंडा का दौरा, ग्रामीणों की जानी समस्या