CRPF Soldier Bijapur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में शुक्रवार को तलाशी अभियान के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) की कोबरा इकाई (Cobra Unit) के एक जवान के नदी में बह जाने के बाद से तलाशी अभियान जारी है. लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.


पुलिस के अधिकारी ने बताया कि घटना उस समय हुई जब सीआरपीएफ की कोबरा की 210वीं बटालियन सुबह सिलगेर इलाके के जंगल में तलाशी अभियान पर थी. इसी दौरान बटालियन का एक जवान सुबह करीब साढ़े सात बजे बाढ़ से उफनाई नदी को पार करते समय बह गया.


अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ इलाके में लापता जवान की तलाश के लिए अभियान शुरू किया है. रेस्क्यू ऑपरेशन कर लगातार जवान का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अब तक जवान का कोई सुराग नहीं लग पाया है. सीआरपीएफ डीआईजी कोमल सिंह ने बताया कि मौके के लिए लोकल पुलिस और बीजापुर सीआरपीएफ कैंप से अतिरिक्त पुलिस भी रवाना हो गई है और लगातार जवान की पतासाजी कर रही है.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Politics: किसके करीबी हैं सूर्यकांत तिवारी? आयकर के छापे के बाद से कांग्रेस-बीजेपी में जुबानी जंग तेज


केरल का रहने वाला है जवान


जवान की पहचान मूल रूप से केरल के निवासी सूरज आर. के रूप में हुई है. जवान लंबे समय से बीजापुर के सीआरपीएफ कोबरा 210 बटालियन कैंप में पदस्थ है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का कहर जारी है. मूसलाधार बारिश होने की वजह से यहां के नदी नाले उफान पर हैं, लेकिन इस दौरान जवानों का लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन मानसून जारी है.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का छत्तीसगढ़ दौरा जल्द, MP और MLAs के साथ होगी अहम बैठक