Petrol and diesel rates in Bastar: पेट्रोल डीजल के दामों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने से बस्तर वासियों में भी काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से लोग हताश हैं. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में पेट्रोल की नई कीमत अब 108.10 रुपये हो गई है जबकि डीजल की कीमत 99.46 रुपये है. बीते 3 दिनों में लगातार डीजल और पेट्रोल में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इधर बढ़ती कीमतों की वजह से शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के रहवासी भी काफी हताश हो चुके हैं.
अब ज्यादा हो रहा खर्च
बस्तर के ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें खेत, घर और अन्य काम के लिए सामान लेने के लिए शहर आना पड़ता है और इस दौरान गांव और शहर के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं. ऐसे में जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं तो उन्हें काफी परेशानी हो रही है. साथ ही बड़ी गाड़ियों में गांव तक सामान लाने तक के लिए भी किराया भाड़ा भी बढ़ा दिया गया है जिससे आमदनी कम और खर्च ज्यादा हो रही है.
Chhattisgarh के कोरबा में 'तुंहर पुलिस तुंहर द्वार' कार्यक्रम की हुई शुरुआत, जानें क्या है खास
छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों से बस्तर वासियों का भी बुरा हाल है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से मालवाहक गाड़ियों के भी किराए बढ़ा दिए गए हैं जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. साथ ही आम लोगों की भी आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है. आम लोगों का कहना है कि बढ़ते पेट्रोल-डीजल दाम की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. लगातार इनके दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. 3 दिन पहले जिस पेट्रोल की कीमत 105 रुपये थी वहीं 3 दिनों में यह बढ़कर 108.10 रुपये हो गई है. वहीं डीजल के दाम भी 99.46 रुपये हो गए हैं. ऐसे में लोगों का काफी बुरा हाल है.
बीजापुर में सबसे अधिक कीमत
इधर बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा बीजापुर जिले में पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि हुई है. बीजापुर में पेट्रोल 111 रुपये जबकि डीजल की कीमत 102 रुपये हो गई है. इसके अलावा सुकमा, दंतेवाड़ा में भी बस्तर जिले की अपेक्षा पेट्रोल और डीजल के दामों में एक एक रुपए की वृद्धि हुई है. कुल मिलाकर बढ़ती कीमतों को लेकर शहरवासियों के साथ-साथ बस्तर के ग्रामीण अंचलों के रहवासी भी काफी हताश हैं.
ये भी पढ़ें-