Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में झमाझम बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बारिश खासकर नदी तट से लगे इलाकों के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.  बारिश की वजह से इन दिनों नदी नाले उफान पर हैं जिस वजह से कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. इन गांवो को सबसे ज्यादा जरूरी स्वास्थ्य सुविधा भी नही मिल पा रही है. बीजापुर जिले में एक गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर उफनती नदी में बोट से पारकर कावड़ में स्वास्थ्य केंद्र तक लाया गया. इस दौरान महिला ने नदी किनारे ही बच्चे को जन्म  दिया.


स्वास्थ केंद्र तक पहुँचाने टीम ने किया रेस्क्यू


बीजापुर जिले के नदी के उस पार स्थित झारगोया गांव में रहने वाली संगीता गोंदी नाम की महिला को प्रसव पीड़ा हुई. उफनती इंद्रावती नदी के पार रेड्डी ग्राम में मौजूद स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाने के लिए उनके पास कोई साधन और सुविधा नहीं था. नदी का जलस्तर ज्यादा होने के कारण नदी पार करने में दिक्कत होने पर प्रशासन की टीम को इसकी जानकारी मिली. इसके बाद तत्काल एक रेस्क्यू टीम रवाना किया गया. रेस्क्यू टीम के प्रेग्नेंट महिला तक पहुंचने से पहले ही प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से नदी किनारे ही महिला की डिलीवरी हो गई. उसके बाद मां और बच्चे को मोटर बोट से नदी पार कराकर कावड़ में रेड्डी गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र तक लाया गया.  


पुल नहीं होने से लोग परेशान


फिलहाल मां और बच्चा दोनों सुरक्षित है. बीजापुर जिले के कई गांव नक्सल प्रभावित होने की वजह से यहां आज तक स्वास्थ्य केंद्र नहीं खुल पाया है. इससे खासकर बरसात के मौसम में ग्रामीणों को इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सुरक्षित तरीके से डिलीवरी होने की वजह से मां और बच्चा दोनों की जान बच गई. गर्भवती महिला के साथ-साथ जो ग्रामीण गंभीर रूप से बीमार हैं उफनते नदी में पुल नहीं होने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.


Raipur News: कल से बढ़ने वाले हैं दही, पोहा, गुड़ समेत इन चीजों के दाम, जानिए रायपुर के सबसे बड़े अनाज बाजार का हाल



Bastar News: मूसलाधार बारिश में चारामा घाट पर हुआ लैंडस्लाइड, बड़े-बड़े पत्थर गिरने से नेशनल हाइवे पर जाम की स्थिति