Naxal Area: नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में बीते 10 फरवरी को नक्सलियों ने बेदरे इलाके से एक इंजीनियर और एक राज मिस्त्री का अपहरण कर लिया था. मामले में 4 दिन बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है. अगवा इंजीनियर अशोक पवार की पत्नी सोनाली पवार भी अपने पति की रिहाई के लिए नक्सलियों से गुहार लगाने नक्सल प्रभावित क्षेत्र बेदरे पहुंच चुकी हैं. इंजीनियर की पत्नी सोनाली पवार ने नक्सलियों से अपील की है कि उनके पति को नक्सली रिहा कर दें.


अपने परिवार को पालने के लिए बीजापुर में काम के सिलसिले में आए थे, उनके पति के अलावा उनका इस दुनिया में कोई नहीं है और उनके दो छोटे छोटे बच्चे हैं. उन्होंने नक्सलियों से अपील की है कि उनके पति को बिना कोई नुकसान पहुंचाए नक्सली रिहा कर दे. 


राज मिस्त्री के भाई ने भी लगाई गुहार 


वहीं अगवा राज मिस्त्री के भाई भी मध्य प्रदेश से अपने भाई की रिहाई की गुहार लगाने बेदरे के घने जंगलों में पहुंचे हुए हैं. दरअसल सोमवार सुबह से ही इंजीनियर अशोक पवार की पत्नी सोनाली पवार और राजमिस्त्री का भाई जंगलों की खाक छान रहे हैं. वे स्थानीय मीडिया के माध्यम से नक्सलियों से  रिहाई की गुहार लगा रहे हैं.


नक्सलियों ने कैसे किया अगवा?


दरअसल बीते 10 फरवरी को सुबह 9 बजे बेदरे इलाके में इंद्रावती नदी पर बन रहे नये पुल का निरीक्षण करने निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर अशोक पवार और एक राज मिस्त्री कार्यस्थल पहुंचे हुए थे. इस दौरान निरीक्षण करते नदी के उस पार राज मिस्त्री और अशोक पवार पहुंच गए. यहां पर सादे वेशभूषा में आए दो नक्सली उन दोनों से पूछताछ करने लगे. जिसके बाद कुछ ही देर में हथियारबंद वर्दीधारी नक्सली अपने साथ इंजीनियर और राज मिस्त्री को घने जंगलों की ओर ले गए.


रिहाई की गुहार लगाकर जंगलों की खाक छान रहे परिजन 


पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पास के ही कैम्प से जवानों की टुकड़ी निकली और कार्यस्थल में नक्सलियों और जवानों के बीच दोनों ओर से फायरिंग भी हुई. लेकिन नक्सली इंजीनियर और राजमिस्त्री का अपहरण करने में कामयाब हो गए. इधर घटना के 4 दिन बीत गए हैं लेकिन अब तक अगवा इंजीनियर और राज मिस्त्री का कोई पता नहीं लग सका है. हालांकि जानकारी मिल रही थी कि जल्द ही नक्सली दोनों को रिहा करने वाले हैं. लेकिन 4 दिन बाद भी नक्सलियों द्वारा इस ओर कोई पहल नहीं किये जाने से खुद इंजीनियर की पत्नी सोनाली पवार अपने बच्चों के साथ बीजापुर के उसी कार्यस्थल में पहुंच गई जहां से नक्सलियों ने इंजीनियर का अगवा किया था. वहीं राज मिस्त्री के भाई भी लगातार नक्सलियों से अपने भाई को रिहा करने की अपील कर रहे हैं. इंजीनियर की पत्नी और राज मिस्त्री का भाई रिहाई की गुहार लगाते घने जंगलों में भटक रहे है.


बीजेपी नेता ने भी की अपील


इधर जंगलों में अपने पति की तलाश कर रही सोनल ने नक्सलियों सहित आदिवासी नेता सोनी सोरी से भी अपील की है कि वह नक्सलियों के कब्जे से उनके पति को छुड़वा दें. वहीं आदिवासी नेता और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता नंदकुमार साय ने भी वीडियो जारी कर नक्सलियों से अपील की है कि वह इंजीनियर और राज मिस्त्री को बिना कोई नुकसान पहुंचाए रिहा कर दे. उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि अगर नक्सली किसी तरह की कोई शर्त या बातचीत करना चाहते हैं तो वे टेबल पर आकर चर्चा कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh Corona News: छत्तीसगढ़ में थमने लगा कोरोना का कहर, जानें राज्य में कितनी है पॉजिटिविटी रेट?


Job Alert: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में 200 से ज्यादा पदों पर निकली है बंपर वैकेंसी, जानें डिटेल्स