छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार सुबह एक बस के पलट जाने से इसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह हादसा बंगापाल गांव के पास एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. उन्होंने कहा कि दुर्घटना की शिकार हुई निजी बस राजधानी रायपुर से बीजापुर की तरफ जा रही थी जिसमें सवार कुल यात्रियों की संख्या अभी पता नहीं चल सकी है.


उन्होंने कहा कि बस चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ. अधिकारी ने बताया कि हादसे में दो यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्होंने कहा कि घायलों को दंतेवाड़ा जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


कवर्धा में भी हुआ था बड़ा हादसा


वहीं इसके पहले कवर्धा में बड़ा हो गया था. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया था. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं चार लोग घायल हो गए थे. इस हादसे में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर घाटी से 70 फीट नीचे खाई में जा गिरी थी जिससे चार लोगों की मौत हो गई थी.  ये लोग प्रयागराज से अस्थि विसर्जन करके वापस लौट रहे थे.


हादसा उस वक्त हुआ जब प्रयागराज से अस्थि विसर्जन कर एक परिवार के आठ लोग वापस लौट रहे थे. यह हादसा तड़के 3 बजे की बताई गई थी. जानकारी के मुताबिक बेमेतरा के रहने वाले एक ही परिवार के आठ सदस्य प्रयागराज अस्थि विसर्जन के लिए गए हुए थे. अस्थि विसर्जन के बाद जब परिवार वापस लौट रहा था तभी कुकदुर के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर नूचे खाई में पलट गई.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: सीएम बघेल का एलान- छत्तीसगढ़ में खोले जाएंगे नए मेडिकल कॉलेज, आईटीआई को लेकर कही ये बात