Bijapur News: बीजापुर जिले में नक्सलियों के लगाए प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर ग्रामीण महिला घायल हो गई है. घटना मिरतुर थाना क्षेत्र के केतुलनार की है. प्रेशर आईईडी ब्लास्ट से महिला के बाएं पैर की एड़ी में गहरी चोट आई है. घायल महिला का इलाज स्वास्थ्य केंद्र नेलसनार में चल रहा है. फिलहाल ग्रामीण महिला की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट कर रखा था.
जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाया था IED
महिला का गुजर भी इसी रास्ते से हो रहा था. इस बीच महिला का पैर प्रेशर आईईडी पर पड़ा और तुरंत ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट में घायल हुई महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. बीजापुर एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि मानसून में भी चल रहे ऑपरेशन से नक्सली बौखलाए हुए हैं और जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर आईईडी प्लांट कर रहे हैं. नक्सलियों ने पहले ही केतुलनार चौक के पास आईईडी प्लांट कर रखा था और ग्रामीण महिला इसकी चपेट में आ गयी.
नक्सलियों की कायराना करतूत से महिला घायल
इससे पहले भी नक्सलियों के प्लांट किए गए आईईडी में कई मासूम ग्रामीणों की जान जा चुकी है. इसके अलावा मवेशी भी आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आए हैं. नक्सलियों की कायराना करतूत की वजह से ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. फिलहाल महिला का इलाज जारी है और उसकी जान खतरे से बाहर बताई जा रही है.