Chhattisgarh: बीजापुर में जवानों ने ध्वस्त किया नक्सलियों का अस्थाई कैंप, सुकमा मुठभेड़ में पांच नक्सली घायल
Sukma Encounter : सुकमा के कनईगुड़ा के पास नक्सलियों ने जवानों पर घात लगाकर हमला किया. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. जवानों का दावा है कि इस मुठभेड़ में चार से पांच नक्सलियों को गोली लगी है.
Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) जिले में बस्तर पुलिस (Bastar Police) द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत एसटीएफ (STF) के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर नक्सलियों के अस्थाई कैंप में धावा बोलते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया है. हालांकि, नक्सली कैंप छोड़कर फरार हो चुके थे. इस कारण यहां कोई हताहत नहीं हुआ.
भारी संख्या में हथियार बरामद
बताया जा रहा है कि नक्सलियों के नेशनल पार्क एरिया कमेटी के करीब 20 से 25 नक्सली कैंप में मौजूद थे. इसमें नक्सली संगठन एरिया कमेटी प्रभारी दिलीप बैड़जा और मंगी हूंगा भी मौजूद थी. लेकिन, जवानों की आने की सूचना मिलते ही सभी नक्सली अपना कैम्प छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने नक्सलियों के अस्थाई कैम्प को ध्वस्त कर डेटोनेटर, नक्सलियों की वर्दी, तीर बम, आईईडी, प्रेशर बम और बीजीएल के साथ ही नक्सलियों का दैनिक सामान भी बरामद किया है.
कैंप छोड़ भागे नक्सली
बीजापुर के एडिशनल एसपी ने बताया कि बढ़ती नक्सली गतिविधियों को देखते हुए लगातार एसटीएफ, सीआरपीएफ और डीआरजी के जवानों के द्वारा अंदरूनी इलाकों में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को सूचना मिली थी कि जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के पिल्लूर के जंगलों में कुछ नक्सलियो की मौजूदगी है. यहां नक्सलियों ने अस्थाई कैंप भी बनाया है. इसके बाद जवानों की टीम ने लोकेशन के आधार पर मौके पर पहुंच कैंप पर हमला किया. लेकिन, नक्सलियों को जवानों के आने की सूचना मिल गई थी. ऐसे में सभी नक्सली मौके से फरार हो गए थे. पुलिस की टीम ने नक्सलियों के अस्थाई कैंप में धावा बोलते हुए भारी मात्रा में नक्सलियों का विस्फोटक बरामद करने के साथ उनकी वर्दी और दैनिक सामान भी बरामद किया. इसके बाद जवानों ने कैंप को ध्वस्त कर दिया.
सुकमा में हुई नक्सलियों से मुठभेड़
एएसपी ने बताया कि शुक्रवार को ही सुकमा जिले में भी पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के तहत सफलता मिली. जिले के गोम्पाड़ क्षेत्र में नक्सल कमांडर कोसी और मंगड़ू की मौजूदगी की सूचना पर जवानो की टीम को इस जगह के लिए रवाना किया गया. इस दौरान कनईगुड़ा के पास नक्सलियों ने जवानों पर घात लगाकर हमला किया. जवानों ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की. जवानों का दावा है कि इस मुठभेड़ में चार से पांच नक्सलियों को गोली लगी है, जो बुरी तरह से घायल हुए हैं. मौके पर खून के धब्बे के निशान भी मौजूद हैं. हालांकि, इस मुठभेड़ में जवानों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. घटनास्थल से जवानों की टीम ने नक्सलियों का विस्फोटक और दैनिक सामान भी बरामद किया है.
यह भी पढ़ें : Surguja: फिर छिड़ी अम्बिकापुर-बरवाडीह रेल लाइन की चर्चा, रेलवे ने मांगा 34 गांवों का नक्शा