Surrender Naxalite Murder: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में एक सरेंडर नक्सली की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. मृतक के शरीर पर काफी चोट के निशान भी मिले. साथ ही हाथ पैर बांधकर उसकी धारदार हथियार से हत्या की गई. उसकी धारदार हथियार से हत्या की गई. प्रथम दृष्टया पुलिस ने नक्सली हत्या की आशंका जताई है. मौके पर कोई नक्सली पर्चा नहीं मिलने से इस हत्या की दूसरे एंगल से भी जांच की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 3 महीने पहले ही नक्सलियों के जनमिलिशिया सदस्य रहे बामन पोडियम ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था और बीजापुर पुलिस लाईन में रह रहा था.
हाथ पैर बंधा मिला नक्सली का शव
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बामन पोडियम सरेंडर करने के बाद पुलिस लाइन मे रह रहा था लेकिन अचानक कुछ दिन पहले वह पुलिस लाइन से फरार हो गया. पुलिस लगातार उसकी खोजबीन करती रही लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा. शनिवार की आधी रात अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पोंदुम के सड़क पर शव को फेंक दिया.
भैरमगढ़ पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही SDOP तारेश साहू और थाना प्रभारी के साथ जवानों का दल घटनास्थल पहुँच शव को बरामद किया. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई. सरेंडर नक्सली बामन पोडियम की हत्या अभी रहस्य बना हुआ है. पुलिस अभी भी इस हत्या को पूर्ण रूप से नक्सली हत्या नहीं मान रही है. बीजापुर एसपी आंजनेय वैष्णव का कहना है कि घटना स्थल से नक्सलियों के द्वारा हत्या के कोई सबूत नहीं मिले हैं इसलिए नक्सली हत्या कहना जल्दबाजी होगा.
शव के पास कोई नक्सली पर्चा नहीं मिला
इसकी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बामन पोडियम की हत्या धारदार हथियार से की गई. साथ ही हाथ, पैर में रस्सी से बांधने के निशान भी हैं इससे नक्सली हत्या की आशंका बनी हुई है. घटनास्थल पर शव के पास कोई नक्सली पर्चा भी नहीं मिला है. आत्म समर्पित नक्सली के बारे में बताया गया है कि वह पहले नक्सलियों के संगठन में जनमिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य करता था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.