Chhattisgarh: बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में महिला को लगी गोली, जवानों ने दिया खून
Chhattisgarh Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में एक साल में पुलिस-नक्सलियों के बीच क्रास फायरिंग में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. अब एक और महिला घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कथित रूप से पुलिस की गोली से एक ग्रामीण महिला बुरी तरह से घायल हो गई है. दरअसल पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ के दौरान गांव की एक महिला जवानों की क्रॉस फायरिंग की चपेट में आ गई. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जवानों ने तुरंत घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसकी हालत बिगड़ती देख उसे जगदलपुर के डीमरापाल अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
घायल महिला के शरीर से बहुत ज्यादा रक्त के रिसाव से हालत बिगड़ती देख जवानों ने उसे अपना ब्लड दिया. डॉक्टरों के मुताबिक, महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला बोड़गा गांव की निवासी है, जिसका नाम राजे ओयाम है. पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही गोलीबारी के दौरान वहां मौजूद महिला गोली की चपेट में आ गई.
सर्च ऑपरेशन में बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
फिलहाल महिला के स्वास्थ्य को देखते हुए उसके बेहतर ईलाज के लिए राजधानी रायपुर रेफर किए जाने की संभावना है. बीजापुर पुलिस विभाग में नक्सल ऑपरेशन की डीएसपी गरिमा ने बताया कि जिले के बोड़गा गांव के जंगल में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. इसके बाद डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम बोड़गा, ताकिलोड, उसपरी के जंगल की ओर निकले हुए थे.
पुलिस के मुताबिक, इसी दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ करीब डेढ़ से दो घंटे तक चली. इसके बाद वहां से नक्सली भाग खड़े हुए. मुठभेड़ थमने के बाद घटनास्थल पर जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. जवानों ने मौके से नक्सलियों का भारी मात्रा में विस्फोटक सामान, नक्सली साहित्य और अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया.
सर्च ऑपरेशन में घायल अवस्था में मिली ग्रामीण महिला
इस मुठभेड़ में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के कुछ नक्सलियो के घायल होने का दावा जवानों ने किया है.वहीं फायरिंग थमने के बाद आसपास सर्चिंग अभियान चलाया गया तो वहां लहूलुहान हालत में एक ग्रामीण महिला मिली. महिला को पीठ पर गोली लगी थी, तुरंत जवानों ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैरमगढ़ में पहुंचाया और यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद जगदलपुर के डीमरापाल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
डीएसपी गरिमा ने बताया कि महिला को ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर बीजापुर से संबंधित ब्लड ग्रूप वाले जवान को डिमरापाल अस्पताल के लिए रवाना किया गया. फिलहाल घायल महिला का इलाजा जारी है, लेकिन उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
एक साल में 5 ग्रामीणों की क्रॉस फायरिंग में मौत
गौरतलब है कि बस्तर संभाग में पिछले 40 सालों से पुलिस और नक्सलियों के बीच में ऐसी घटनाएं कई बार हो चुकी हैं. पुलिस और नक्सलियों के बीच हो रहे मुठभेड़ों में क्रॉस फायरिंग में कई ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. बीते एक साल में पुलिस और नक्सलियो की तरफ से हुए क्रॉस फायरिंग में 5 से ज्यादा ग्रामीणों की जान चली गई है.
हालांकि इस क्रॉस फायरिंग में हमेशा पुलिस नक्सलियों पर और नक्सली पुलिस के जवानो पर आरोप लगाते रहे हैं, लेकिन बुधवार (13 मार्च) को हुई मुठभेड़ में पुलिस ने स्वीकार किया कि जवानों की क्रॉस फायरिंग से महिला को गोली लगी. पीड़िता और उसके परिवार की सहायता के लिए बीजापुर पुलिस की टीम हर संभव मदद कर रही है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: दो कांग्रेसी महिला पार्षदों ने सौंपा इस्तीफा, जिला अध्यक्ष पर लगाये गंभीर आरोप