First Website For Blind People: पूरी दुनिया दिनों-दिन डिजिटल होते जा रही है. ऑनलाइन दुनिया में हर कोई घर बैठे झट से सुचनाएं प्राप्त कर रहे है. ऐसे में अंधेपन के शिकार लोग समय पर सूचनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे थे. इस समस्या के लिए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला प्रशासन ने एक नई पहल की है. इसके अनुसार प्रशासन की सरकारी वेबसाइट में दृष्टिबाधित भी साफ्टवेयर के जरिए यहां दी गई सूचनाओं को सुन सकते हैं. इस पहल के लिए बिलासपुर जिला प्रशासन को राष्ट्रीय अवार्ड मिला है.


डीएम को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया


दरअसल शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बिलासपुर के जिला कलेक्टर सौरभ कुमार को अवार्ड दिया है. बता दें कि भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ से बिलासपुर जिला प्रशासन को राष्ट्रीय प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया. बिलासपुर जिला प्रशासन की वेबसाइट को बेस्ट वेब एंड मोबाइल इनिशिएटिव कांम्पलांइथ विथ जीआइजीडब्ल्यू एंड एससीबिलिटी गाइडलाइन की श्रेणी के अंतर्गत यह पुरस्कार दिया गया.


क्या जिला प्रशासन की वेबसाइट की खासियत


केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजना डिजिटल इंडिया के क्रियान्वयन में बिलासपुर जिले की वेबसाइट में नई पहल किया है. इसके अनुसार एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) द्वारा तैयार वेबसाइट में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी अपलोड करने के साथ ही दिव्यांगों के लिए भी इसमें विशेष सुविधा दी गई है. दृष्टिबाधित भी साफ्टवेयर के जरिए इस वेबसाइट में दी गई सूचनाओं को सुन सकते हैं. जहां-जहां माउस का कर्सर जाएगा, वहां लिखी जानकारी आवाज में बदल जाएगी. 


जल्द ही शुरू होगी हिंदी ये सुविधा


अधिकारियों ने बताया है कि अभी यह सुविधा अंग्रेजी में ही है. आने वाले दिनों में यह सुविधा हिंदी में भी दी जाएगी. इसके लिए एनआईसी के तकनीकी विशेषज्ञों ने काम करना शुरू कर दिया है. खास बात ये है कि दृष्टिबाधितों के लिए वेबसाइट में विशेष प्रकार का साफ्टवेयर भी अपलोड किया गया है. इसका उपयोग मुफ्त में किया जा सकेगा. इसके लिए अतिरिक्त राशि नहीं देनी पड़ेगी.


Chhattisgarh Weather News: शीतलहर के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानिए किन जिलों में होगी सबसे ज्यादा ठंड