Bilaspur: घर में कूकर फटने से घायल हुई बुजुर्ग महिला, पीड़ितों ने पड़ोसियों पर मढ़ दिया जादू-टोने का आरोप
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर अस्पताल में घायल महिला ने पुलिस को बताया कि प्रेशर कूकर ब्लास्ट के कारण वह घायल हुई. लेकिन महिला के परिवार वालों ने पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Bilaspur Crime News: बिलासपुर में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) को गंभीर रूप से घायल अवस्था में CIMC में भर्ती कराया गया. महिला के परिवार का आरोप है कि पड़ोसियों ने जादू-टोना (Witchcraft) किया है जिस वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी है. हालांकि पीड़िता ने पुलिस को जो बयान दिया है उससे मामले ने अलग ही रूप ले लिया है. वृद्ध महिला ने अपने बयान में घर में हुई एक घटना को इसकी वजह बताया है.
यह घटना रायपुर के मस्तुरी पुलिस थाना इलाके की है. परिवार के सदस्यों का यह दावा है कि वृद्ध महिला भूरीबाई सोनवानी (70) को शुक्रवार रात को पड़ोसी अपने साथ लेकर गए और इस बात की जानकारी परिवार में किसी को नहीं हुई. इसके कुछ देर बाद परिवार के सदस्यों को एक महिला की अजीब सी आवाज सुनाई दी. यह सुनकर जब परिवार बाहर आया तो वे यह देखकर दंग रह गए कि वह तो उनके घर की सदस्य भूरीबाई है जो कि सड़क पर लेटी हुई है.
परिवार का दावा, पड़ोसी ने धारदार हथियार से किया हमला
परिवार ने दावा किया कि महिला के शरीर पर जलने और चोट के निशान थे. उसके चेहरे और शरीर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था. इसे देखते ही परिवार के लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए. शुरुआती जांच के बाद मस्तुरी अस्पताल से उन्हें सीआईएमएस ले जाया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उधर, पुलिस का इस मामले में कहना है कि परिवार और पीड़ित महिला के बयान में विरोधाभास है.
प्रेशर कुकर से हुआ हादसा
महिला के बेटे अमृतलाल सोनवानी का आरोप है कि पड़ोसी केजू राठौर, उसकी पत्नी मथुरा, बेटे सुरेश, सुरेंद्र, बिजली रानी और लक्ष्मी रानी ने उनकी मां के ऊपर जादू-टोना किया है. वहीं, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घर में प्रेशर कूकर फटने से यह हादसा हुआ है. परिवार और पीड़िता के बयान में विरोधाभास देखकर पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है. एएसपी अर्चना झा ने कहा कि नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: सड़क किनारे अवैध यार्ड बनाकर स्टोर कर रहे थे चावल, प्रशासन ने जब्त की 7800 बोरी धान