Bilaspur Fire News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में गुरुवार दिन देर शाम अचानक आग लग गई. आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. इस बीच आग से पूरे अस्पताल में धुंआ भर गया. इसके बाद आनन-फानन में मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया.
करीब दो घंटे के कड़े मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम, एसडीआरएफ (SDRF) और अस्पताल की फायर टीम ने आग और धुंए पर काबू पाया. वहीं सीएमएचओ ने इस घटना के जांच के निर्देश दिए हैं. दरअसल रोजाना की तरह ही अपोलो अस्पताल में मरीजों का उपचार चल रहा था. इसी दौरान देर शाम बेसमेंट से अपोलो अस्पताल के स्टाफ ने आग और धुआं निकलता देखा.
अस्पताल के बेसमेंट में लगी आग
इसके बाद स्टाफ ने तत्काल इसकी सूचना अस्पताल के फायर टीम और दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम की टीम ने मोर्चा संभाला और आग बुझाने की कवायद शुरू की गई. इस बीच एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया. आग लगने के कारण देखते ही देखते अस्पताल में धुंआ भर गया. इससे स्पताल में अफरा-तफरी के हालात हो गए. इसके बाद . आनन-फानन में मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया.
बताया जा रहा है अस्पताल के बेसमेंट एरिये में आग लगी थी, जिससे धुआं पूरे अस्पताल में भर गया था. रेस्क्यू टीम ने अस्पताल में लगी कांच की खिड़की को तोड़कर धुआ निकालने की कोशिश की. इसके अलावा अलग-अलग एग्जॉस्ट लगाकर करीब 2 घंटे की कड़े मशक्कत के बाद आग और धुएं पर काबू पाया.
सीएमएचओ ने जांच के दिए निर्देश
इस बीच घटना की सूचना पर सीएमएचओ सहित स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही. अस्पताल में भर्ती सभी मरीज सुरक्षित बताए जा रहे हैं. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. घटना को लेकर सीएमएचओ ने जांच के निर्देश दिए हैं.