Flight Bomb News: कोलकाता से बिलासपुर आ रही फ्लाइट में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. फ्लाइट को बिलासपुर एयरपोर्ट पर उतार कर जांच की गई. बम नहीं मिलने से यात्रियों ने राहत की सांस ली. फ्लाइट में बम होने की सूचना ने यात्रियों के अलावा प्रशासन को सकते में डाल दिया. जैसे ही प्लेन बिलासपुर एयरपोर्ट पर उतरी यात्रियों को उतारकर जांच की गई तो बम नहीं मिला.


24 अक्टूबर की शाम फ्लाइट में सफर करने वाले यात्रियों की सांसें उस वक्त अटक गई, जब उन्हें पता चला कि उनके प्लेन में बम है. इसके बाद बिलासपुर एयरपोर्ट के प्रबंधन ने तत्काल जिला प्रशासन को सूचना देकर मदद मांगी. फिर बम स्क्वायड की टीम, फायर ब्रिगेड की टीम के साथ ही एसपी कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे.


कोलकत्ता से बिलासपुर आ रही विमान संख्या 91763 में बम होने की सूचना एलाइंस एयर के प्रबंधक की ओर से प्रशासन को दी गई. तत्काल बम थ्रेट असेस्मेंट कमिटी (BTAC) का गठन कर एसओपी के अनुसार सभी को तैयार रहने के लिए कहा गया. पूरा सिस्टम तैयारी के साथ एयरपोर्ट पहुंच गया.


विमान की आइसोलेशन में हुई जांच
जैसे ही फ्लाइट बिलासपुर के बिलासा देवी एयरपोर्ट पर लैंड किया. तत्काल उसे आइसोलेशन वे में खड़ा किया गया. इसके बाद फ्लाइट में बैठे सभी यात्रियों को उतार कर टर्मिनल भवन में बिठाया गया. BTAC टीम की ओर से पूरे विमान की जांच की गई. जांच में पाया गया कि किसी ने विमान में बम की फर्जी सूचना दी है. तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली.


विमान का बदला गया रूट
इसके बाद विमान को रनवे में लाया गया. इस पूरी प्रकिया में समय लगा. विमान को बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए दिल्ली जाना था. उसे सीधे दिल्ली के लिए रवाना किया गया. क्योंकि प्रयागराज में सूर्यास्त के बाद विमान लैडिंग की सुविधा नहीं है. 


ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में भी तूफान 'दाना' का असर, इन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट, 15 ट्रेनें कैंसिल