छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में ट्रेन के बाद अब हवाई जहाज से यात्रा करनेवाले मुसाफिरों की परेशानी बढ़ गई है. बिलासपुर से भोपाल की फ्लाइट (Flight) को बंद कर दिया गया है. उड़ान बंद करने के फैसले पर सियायस भी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझसे नाराजगी का बदला ज्योतिरादित्य सिंधिया को छत्तीसगढ़ के लोगों से नहीं लेना चाहिए.


छत्तीसगढ़ में उड़ान सेवा बंद होने पर राजनीति शुरू


मुख्यमंत्री बिलासपुर से भोपाल फ्लाइट कैंसिल होने पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने बताया, "मैंने एक बार सिंधिया को बिकाऊ बोल दिया था. इसलिए सिंधिया मुझसे बहुत ज्यादा नाराज हो गए और नाराजगी का बदला छत्तीसगढ़ के लोगों से ले रहे है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 27 सितंबर को बिलासपुर में मां महामाया का दर्शन करने के बाद बयान दिया था.


मुख्यमंत्री ने कहा सिंधिया नागरिकों से बदला ले रहे


मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस (Congress) छोड़कर बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए. सिंधिया के चले जाने से कांग्रेस पार्टी का बड़ा नुकसान हुआ. एक राज्य से कांग्रेस की सरकार खत्म हो गई. सिंधिया को कैबिनेट में शामिल कर केंद्रीय नागरिक उड्डयन बनाया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिंधिया को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि एयर इंडिया (Air India) और सिंधिया दोनों बिकाऊ हैं और अब छत्तीसगढ़ की फ्लाइट कैंसिल होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान को दोहराया. 


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ट्रेन और हवाई सेवा में हो रही कटौती पर भी बीजेपी सांसदों को भी आड़े हाथ लिया. खासकर बिलासपुर के सांसद और हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए अरुण साव को. मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के बीजेपी सांसदों को कहा कि सांसद किस लिए होते है? सत्ताधारी सांसदों की आवाज सुनाई नहीं दे रही है. सौभाग्य कहिए या दुर्भाग्य कहिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी बीजेपी सांसद हैं. सैकड़ों यात्री परेशान हैं और अरुण साव चुप क्यों हैं? राज्य सरकार पर हमलावर होने के लिए ही मुंह खुलता है. यात्रियों को हो रही परेशानी पर मौन हैं. 


गौरतलब है कि बिलासपुर को देशभर के बड़े महानगरों से जोड़ने की कवायद चल रही है. अचानक भोपाल की फ्लाइट बंद कर देने से बिलासपुर के लोग आक्रोषित हैं. कुछ दिन पहले हवाई सेवा नागरिक जन संघर्ष समिति ने विरोध प्रदर्शन किया था. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेन भी पिछले करीब 5 महीनों से कैंसिल की जा रही है. ट्रेन के बंद करने से भी यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


Chhattisgarh Politics: कांग्रेस के गढ़ में गरजे सीपीआई नेता मनीष कुंजाम, मंत्री कवासी लखमा पर लगाया ये बड़ा आरोप


बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पिछले चार साल से बदलापुर की राजनीति कर रहे हैं. हमारी सरकार ने केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ छत्तीसगढ़ को दिया है. रही बात फ्लाइट की तो पैसेंजर की कमी के कारण एयरलाइंस ने बंद किया है.


बीजेपी ने मुख्यमंत्री के बयान पर किया पलटवार


फ्लाइट बंद करने का फैसला सरकार का नहीं है. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर फिर से फ्लाइट शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बयानों में गंभीरता नहीं है, उल जुलूल बयान देते हैं. हर विषय पर राजनीति करना ठीक नहीं है. बीजेपी सांसद छत्तीसगढ़ में एयरलाइंस के विस्तार का मुद्दा केंद्रीय मंत्री से मिलकर उठाएंगे.


Chhattisgarh News: स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारी में छत्तीसगढ़, बनेगा देशभर के ट्राइबल कल्चर का मंच