Chhattisgarh: इस जिले में दो गुटों के बीच खूनी वारदात, वारदात CCTV में कैद, देखें वीडियो
Bilaspur Gangwar: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 6 अप्रेल की रात दो गुटों के गैंग के बीच जबरदस्त मारपीट हुई, विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया की दोनों गुटों के लोग आपस में ही जानलेवा हमला कर दिए.
Bilaspur Crime: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 6 अप्रेल की रात गैंगवार की घटना सामने आई है. जिसमें दो गुटों के गैंग के बीच एक दूसरे पर जानलेवा हमला किया गया है. हथियारों से लैस होकर बदमाशों ने एक युवक पर हमला किया. मारपीट की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. तारबाहर पुलिस घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश की जा रही है.
दो गुटों के बीच हुआ खूनी वारदात
दरअसल 6 अप्रैल की रात किसी बात को लेकर पुराना बस स्टैंड के होटल हेवंस पार्क होटल के सामने दो गुटों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया की दोनों गुटों के लोग आपस में ही जानलेवा हमला कर दिए. जिससे एक पक्ष के युवक को गंभीर चोट आयी है. वही घटना की सूचना पाकर तारबाहर पुलिस मौके पर पहुंची जिसे देखकर कुछ लोग भाग गए. तारबाहर थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना हुई कैद
हमलावरों की पहचान भी कर ली गई है. हमला भास्कर वर्मा नाम के युवक पर किया गया है. वह बुरी तरह से घायल है. आरोपियों ने भास्कर वर्मा की हत्या की प्लानिंग की थी. भास्कर की गाड़ी खराब होने पर उसका दोस्त नवीन गोस्वामी अपनी मोपेड से हेवंस पार्क गली के सामने भास्कर को लेने आया. इसी वक्त 2 कार और 3 बाइक पर सवार 10-15 लोग पहुंच गए और भास्कर वर्मा को गालियां देनी शुरू कर दी और उसे पीटने लगे. जान बचाने के लिए भास्कर इधर-उधर भागा. इसके बाद हमलावरों ने अपने साथ लाए हथियार से उसे घेर कर हमला करना शुरू कर दिया. इस मारपीट की घटना का पूरा वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गया है.
#Bilaspur: न्यायधानी में गुंडों का बोलबाला, फिर गैंगवार, दो गुटों में जमकर मारपीट, एक दूसरे को दौड़ा दौड़ाकर पीटा...@CG_Police@PoliceBilaspur@tamradhwajsahu0#crime #bilaspur #cgnews pic.twitter.com/vEtQ6Ycqk7
— kishan kumar (@kishanbjmc) May 7, 2023
पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
बिलासपुर पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है. बिलासपुर एडिशनल एमपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगा तत्काल घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की जांच जुट गई है. घटना में शामिल चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों का नाम काव्य गढ़वाल निवासी कोनी, सिद्धार्थ शर्मा निवासी राजेंद्र नगर सिविल लाइन, प्रिंस शर्मा निवासी कंस्ट्रक्शन कॉलोनी तारबाहर, आयुष मराठा कुदुदंड शामिल हैं. इस मामले अन्य आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश रही है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में हो रही सरकारी भर्तियों पर विपक्ष का सवाल- 'पैसा कहां से लाएगी सरकार?', CM ने दिया जवाब