Bilaspur Car Accident: बिलासपुर में पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी भीषण आग, तीन लोग जिंदा जले
Bilaspur Accident: बिलासपुर में एक कार पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई. इस हादसे में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई.
Bilaspur Accident News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र में बीती देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई. पेड़ से टकराने के बाद कार में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि कार में सवार लोगों को कार से निकलने का मौका ही नहीं मिला और उनकी मौत हो गई. कार मे सवार तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है. इस घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है.
पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग
दरअसल ये हादसा रतनपुर - पेंड्रो रोड पर हुआ है. गांव खैरा पौड़ी के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. जिसके बाद उसमें आग लग गई. आग इतनी तेजी से लगी कि कार सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और वो जिंदा जल गए. यह हादसा देर रात लगभग 1 बजे हुआ. हादसा होने के बाद वहां के राहगीरों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि कार राख में तब्दील हो गई. बताया जा रहा है कि यह कार रतनपुर से पेंड्रा की ओर जा रही थी. वहीं आशंका जताई जा रही है कि कार में 3 से 4 लोग सवार थे.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
जो कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है वो बिलासपुर की है. फिलहाल मृतकों के बारे में कोई भी जानकारी हासिल नहीं हुई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है. वहीं मृतकों के बारे में भी सूचना जुटाई जा रही है. फिलहाल इस हादसे में 3 लोगों के मारे की पुष्टि हो चुकी है. पुलिस अन्य जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.