Bilaspur Latest News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर में 15 स्कूली बच्चे आयरन की दवा खाकर बीमार हो गए हैं. सभी बच्चों को पेट और सिरदर्द के साथ चक्कर आने की शिकायत है. बच्चों को इलाज के लिए रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. फिलहाल बच्चों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. सभी बच्चे प्राथमिक शाला सिलदहा के हैं.


75 बच्चों को दी गई थी आयरन की दवा 15 बच्चों की तबीयत बिगड़ी


बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सिलदहा प्राथमिक शाला के पहली से पांचवी तक के 75 बच्चों को आयरन और फोलिक एसिड की दवा दी जा रही थी. इसी दौरान दवा खाने के बाद अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी और 15 बच्चे बीमार हो गए.


 सिर और पेट में दर्द होने शिकायत आई सामने


बच्चों में पेट और सिर दर्द के साथ चक्कर आने की शिकायत सामने आने लगी. इधर बच्चों का तबीयत बिगड़ता देख बीमार सभी 15 बच्चों को रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है. हालांकि डॉ. फिलहाल बच्चों की स्थिति स्थिर बता रहे हैं.


तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर बच्चों का हालचाल जाना


रतनपुर तहसीलदार सूर्य प्रकाश केसकर का कहना है कि बच्चों की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर वे तत्काल अस्पताल पहुंच गए. और बच्चों का हालचाल जाना. बच्चों से बातचीत करने पर बच्चों ने बताया कि आयरन की गोली खाने के बाद उनके पेट और सर में दर्द होने लगा था. 15 बच्चियों की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी बच्चों की स्थिति अब बेहतर है. डॉक्टर का कहना है कि एसिडिटी के कारण ऐसा हो सकता है. एसिडिटी का ट्रीटमेंट किया गया है. सभी बच्चों को फिलहाल ऑब्जरवेशन में रखा गया है. सभी बच्चे स्वस्थ है किसी की भी गंभीर स्थिति नहीं है.


इसे भी पढ़ें:


छत्तीसगढ़ की इस योजना का अध्ययन करने आएंगे उत्तराखंड के अधिकारी, केंद्र सरकार भी कर चुकी है तारीफ