Bilaspur News: बिलासपुर में पानीपूरी खाने से नौ साल की बच्ची की मौत, 20 से अधिक लोग बीमार
Chhattisgarh के Bilaspur में पानी-पूरी खाने के बाद एक 9 साल की बच्ची की मौत हो गई. करीब 2 दर्जन ग्रामीण फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में चाट और पानीपूरी खाने के बाद एक 9 साल की बच्ची की मौत हो गई है और 20 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं. पीड़ितों में 4 लोगों की हालत गंभीर है जिनका इलाज बिलासपुर में किया जा रहा है. इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बीमार लोगों का हालचाल जाना. जिले में पहली बार चाट और पानी-पूरी खाने के बाद फूड पॉइजनिंग हुआ है.
2 दर्जन ग्रामीण फूड पॉइजनिंग के शिकार
दरअसल जिले के बिल्हा क्षेत्र के ग्राम देव-किरारी में करीब 2 दर्जन ग्रामीण फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में रविवार की शाम चाट और पानी-पूरी बेचने वाला आया था. गांव के बच्चों और युवाओं ने उसके पास से खरीदकर चाट और पानी-पूरी खाया. रात में एक एक कर बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर गांव वाले घबरा गए. बीमार बच्चों को 112 और एंबुलेंस से बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां भर्ती करके 22 बच्चों का इलाज किया जा रहा था.
9 साल की बच्ची की मौत
सोमवार को 9 साल की मीनाक्षी कोसले और उसकी बड़ी बहन 11 साल की साक्षी कोसले की तबीयत बिगड़ने लगी. उन्हें सिम्स रेफर कर दिया, साथ ही दो और बच्चों को सिम्स रेफर किया गया, लेकिन सिम्स पहुंचने से पहले ही मीनाक्षी ने दम तोड़ दिया. वहीं एक बच्ची साक्षी को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है जबकि दो और बच्चों का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. बच्ची की मौत के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है, लोग घबराएं हुए हैं.
सीएमएचओ पहुंचे अस्पताल
इधर,फूड पॉइजनिंग की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग का अमला बीमार ग्रामीणों का इलाज कर मामले की जांच में जुटा है. आज सुबह जिले के सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन सिम्स अस्पताल में जांच करने पहुंचे और बीमार बच्चों का हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने कहा कि, सिम्स अस्पताल, बिल्हा सामुदायिक केंद्र समेत गांव देवकिरारी गांव का निरीक्षण किया गया है. चाट और पानी-पूरी खाने से दो दर्जन बच्चे बीमार हुए हैं और एक बच्ची मीनाक्षी कोसले की मौत हुई है. बाकी तीन गंभीर मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.
Chhattisgarh: नक्सलियों ने जनपितुरी सप्ताह मनाने का किया ऐलान, IG बोले पूरी तरह से सतर्क है पुलिस