Chhattisgarh News: महतारी हुंकार रैली के साथ ही छत्तीसगढ़ बीजेपी ने विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) का शंखनाद कर दिया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) गांधी चौक से महतारी हुंकार रैली में शामिल हुईं. रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. 3 किलोमीटर लंबे रोड शो में उनका जोरदार स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा की. स्मृति ईरानी ने रैली के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की कांग्रेस (Congress government) सरकार (Government of Chhattisgarh) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी में A फॉर अमेठी और B फॉर बिलासपुर (Bilaspur) और C फॉर छत्तीसगढ़ होगा. 


महिलाओं का क्यों हुआ रेप-ईरानी
स्मृति ईरानी ने कहा कि जो गंगाजल हाथ में लेकर चुनाव में प्रतिज्ञा ले रहे थे, कांग्रेस के उन निर्लज्ज नेताओं को आज बताना होगा कि छत्तीसगढ़ में 6 हजार महिलाओं का रेप क्यों हुआ. इन महिलाओं को अगवा क्यों किया गया. कांग्रेस के राज में साधारण परिवार की महिला असुरक्षित क्यों है. उनको जनता में रुचि नहीं है, उनको जनता की तिजोरी कैसे लूटी जाए उसमें रुचि है. स्मृति ईरानी ने कहा कि कोरोना के विपदा की घड़ी में मोदी सरकार घर-घर अनाज पहुंचा रही थी और कांग्रेस वाले घर-घर दारू लेकर जा रहे थे. एक तरफ जीवन का सामान बांटा जा रहा था दूसरी तरफ भूपेश सरकार द्वारा घर-घर मौत पहुंचायी जा रही थी. 


सीएम भूपेश बघेल से पूछा ये सवाल
स्मृति ईरानी ने कहा कि, एक सत्य ये भी है कि छत्तीसगढ़ में राज किसका है. एक वक्त था कि हिन्दुस्तान में कांग्रेस पार्टी केन्द्र में सरकार चला रही थी. जनता कहती थी सोनिया जी का है. आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. मैं पूछना चाहती हूं कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व 16 लाख घरों को जनता तक पहुंचने नहीं देता. मैं भूपेश जी से पूछना चाहती हूं कि छत्तीसगढ़ की गरीब जनता ने ऐसा क्या पाप किया था कि 16 लाख घरों से उनको वंचित कर दिया. उनका निवाला छीन लिया, उनका छत छीन लिया. 


केंद्रीय मंत्री ने, कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी जैसे अमेठी की महतारी की बात सुन लें. भूपेश बघेल का होम वर्क भी कच्चा पड़ गया है. एसईसीआर को केंद्र से 9400 करोड़ मिला है. हम घर में घुसकर वार करते हैं. अंग्रेजी में ए फॉर अमेठी और बी फॉर बिलासपुर और अब सी फॉर छत्तीसगढ़ होगा.


रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में-ईरानी
स्मृति ईरानी ने कहा कि, भूपेश बघेल बताएं कि छत्तीसगढ़ में आज राज किसका है? रिमोट कंट्रोल किसके हांथ में है. सोनिया जी के हांथ में है या सौम्या जी के हांथ में है. सत्ता हो या संगठन ये केवल जनता के पैसे लूटने का काम करते हैं. छत्तीसगढ़ की गरीब जनता ने क्या पाप किया. भूपेश बघेल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के नेता बनने की होड़ में हैं लेकिन भारत मां का नारा लगाने में वे चुप्पी साध लेते हैं. उन्होंने कहा कि, भूपेश जी पूछिए गांधी खानदान से जब वे सत्ता में थे तब कोर्ट में राम का अस्तित्व नहीं होने का एफीडेविट क्यों देकर आए थे. राम के साथ केवल फोटो लगाकर राम के नहीं हो सकते. 


Chhattisgarh: सस्पेंड IAS और तीन कारोबारियों को आज भी नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने बढ़ाई 12 दिन की रिमांड