Chhattisgarh News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में बिलासपुर में बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बिलासपुर की पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बताया, सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में एक शिकायत मिली जिसमें बीजेपी के कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा एक न्यूज चैनल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दी गई बाइट को अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट के माध्यम से भ्रामक रूप से प्रसारित किया जा रहा था. इस मामले में धारा 505 IPC के अंतर्गत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज़ की गई है और मामले की जांच की जा रही है.
जमकर हो रहा है विरोध
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि इस वीडियो से राहुल गांधी की छवि खराब करने की कोशिश की गई. कल यानी सोमवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बताया बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर, सुब्रत पाठक और अन्य तीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इन पर माहौल बिगाड़ने का आरोप है. बता दें कि इस वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता जमकर विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर राजस्थान में भी बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर सहित कई नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
क्या कहा था सांसद ने वीडियो शेयर कर
बता दें कि, बीजेपी सांसद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड कार्यलाय में हुई तोड़फोड़ के मामले पर दिए गए बयान को उदयपुर हिंसा से जोड़ते हुए वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी सांसद ने लिखा था- 'उदयपुर हो या वायनाड़, जेएनयू में 'अफजल हम शर्मिंदा हैं' और 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' गैंग के साथ खड़ी रहने वाली कांग्रेस का चरित्र वही रहता है. जेहादी आतंक की विषबेल का बीज किसने बोया, किसने सींचा, खुद सोचिए.'