Bilaspur Crime: सगाई के बाद रुकी शादी तो दूसरी पर आ गया दिल, रेलकर्मी ने मंगेतर का कराया गर्भपात
Chhattisgarh Crime: बिलासपुर में एक रेलकर्मी को पीड़िता की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है. कोविड की वजह से शादी रुकने पर आरोपी ने दूसरी लड़की से सगाई कर ली.
![Bilaspur Crime: सगाई के बाद रुकी शादी तो दूसरी पर आ गया दिल, रेलकर्मी ने मंगेतर का कराया गर्भपात Bilaspur Chhattisgarh Crime Railway worker arrested for rape fiancee girl pregnant engage to another girl marriage stop due to corona ANN Bilaspur Crime: सगाई के बाद रुकी शादी तो दूसरी पर आ गया दिल, रेलकर्मी ने मंगेतर का कराया गर्भपात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/e02fb1c230a36188ae4126ecacc1d3f61673272890644340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bilaspur Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक रेलकर्मी ने अपनी मंगेतर के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है. वहीं जब युवती प्रेग्नेंट हो गई तब उसका गर्भपात करवा दिया. यही नहीं आरोपी युवक ने दूसरी लड़की से भी सगाई कर ली, और पहले जिसके साथ सगाई हुई थी उससे शादी करने से इंकार कर दिया. इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रेलकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला तोरवा थाना इलाके का है.
दरअसल, 22 साल की युवती तोरवा थाना इलाके में रहती है और प्राइवेट जॉब करती है. जिसका तीन साल पहले तखतपुर क्षेत्र के रहने वाले राकेश यादव के साथ सामाजिक रीति रिवाज से शादी तय हुई थी, दोनों की सगाई भी हो चुकी थी. राकेश रेलवे में पोर्टर के पद पर कार्यरत है. परिवार वालों ने रिश्ता जमने पर दोनों की सगाई कराई थी. सगाई तय होने के बाद कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन शुरू हो गया. इसके चलते उनकी शादी पर कुछ दिनों के लिए ब्रेक लग गया. इस स्थिति में लड़के और लड़की के परिवारवालों के बीच कोविड के बाद शादी करने की सहमति बनी.
इस बीच सगाई तय होने के बाद युवक राकेश और युवती आपस में मोबाइल पर बातचीत करने लगे और दोनों का मिलना जुलना शुरू हो गया. इस दौरान युवक ने उसके साथ रेप किया. युवती ने पुलिस को बताया कि कोरोना काल में उसके पिता का देहांत हो गया, जिसके कारण शादी को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया और शादी नहीं हो सकी. शादी के लिए दोनो पक्ष राजी थे, लेकिन अचानक उसके मंगेतर राकेश का मन बदल गया और उसने दूसरी लड़की से सगाई कर ली. इसकी जानकारी मिलने पर युवती के परिवार वालों ने लड़के से बातचीत भी की, लेकिन वह शादी के लिए नहीं माना. इससे परेशान होकर युवती ने पुलिस थाने ने शिकायत दर्ज करा दी.
इससे पहले युवती का मंगेतर राकेश यादव उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा, जिससे युवती प्रेग्नेंट हो गई. तब राकेश यादव ने शादी के बाद बच्चा लेने की बात कही और गर्भपात करा दिया. इसके कुछ दिनों बाद युवती को पता चली कि राकेश ने किसी दूसरे जगह रिश्ता तय कर लिया है. तब उसने राकेश से बातचीत भी की. लेकिन, राकेश ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद परेशान युवती ने आरोपी राकेश यादव के खिलाफ तोरवा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसपर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर राकेश यादव को जांजगीर चांपा जिले के अलकतरा से गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)