Chhattisgarh Suicide: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नाराज होकर पत्नी के मायके चले जाने से दुखी एक पति ने शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना से एक दिन पहले शराब पीने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था. उसी के बाद महिला बच्चों को लेकर मायके चली गई. इस बात से दुखी होकर उसके पति ने अगले दिन फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस पचपेड़ी थाना इलाके के इस मामले की जांच कर रही है.

 

घर में अकेला रह गया था शराबी नीतीश

 नीतीश भारद्वाज धुर्वाकारी गांव में रहता था और आदतन शराबी था. मंगलवार की शाम को वह शराब पीकर घर पहुंचा. इसी बात को लेकर पत्नी से विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि महिला ने फोन करके अपने भाई को बुला लिया. नाराज महिला बच्चों को लेकर भाई के साथ मल्हार स्थित मायके चली गई. जिसके बाद नीतीश घर में अकेला रह गया. 

 

पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

नीतीश के घर का दरवाजा बुधवार की सुबह जब नहीं खुला. काफी देर बीत जाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोलने पर पड़ोसियों ने उसे आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया. तब पड़ोसियों ने पीछे रास्ते से घर के अंदर झांककर देखा तो पता चला कि नीतीश ने फांसी लगा ली है. इसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नीतीश की पत्नी को बुलवाया. परिजनों की उपस्थिति में घर का दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर गई. पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

 

शराब को लेकर अक्सर होता था पत्नी से विवाद 

पुलिस ने जांच के दौरान आसपास के लोगों और नीतीश की पत्नी से पूछताछ की तो पता चला कि नीतीश आए दिन शराब पीता था. इस वजह से उसका पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता रहता था. परिवार के सदस्यों ने नीतीश को शराब नहीं पीने के लिए कई बार समझाया भी था, लेकिन वह हर बार 'शराब छोड़ दूंगा' कहकर परिजनों को मना लेता था. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर घटना की पड़ताल कर रही है. परिवार के कमाऊ सदस्य की मृत्यु से नीतीश की पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है. 

 

ये भी पढ़ें :-