Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) में पुलिस आरक्षक को थप्पड़ मारने वाली महिला और उसके भाई को पुलिस (Bilaspur Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, दो सितंबर की रात मोपका तिरोह पर ड्यूटी पर तैनात आरक्षक ने नो एंट्री में ट्रेलर ले जाने से चालक को रोका. इस पर ट्रेलर चालक आरक्षक से विवाद करने लगा, इस दौरान उन्होंने आरक्षक से धक्कामुक्की भी की फिर अपनी बहन और साथियों को वहां बुलाया. उसी समय महिला ने शराब पीने का आरोप लगाकर आरक्षक को चांटा मार दिया फिर भी आरक्षक ने संयम और धैर्य नहीं खोया और महिला और इसके साथियों को समझाता रहा.
वायरल हुआ वीडियो
घटना के अगले दिन यानी 3 सितंबर को रात में हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हुआ. मामला सरकंडा थानाक्षेत्र का है. पुलिस आरक्षक को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी पारुल माथुर ने सीएसपी स्नेहिल साहू को जांच के आदेश दिए. घटना को लेकर जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि आरक्षक मोरज सिंह और प्रकाश साहू मोपका तिरोह पर नाईट ड्यूटी कर रहे थे. वहां रात में भारी वाहनों की नो एंट्री है इसलिए पुलिसकर्मियों ने एक ट्रेलर को शहर की तरफ जाने से रोका. इस दौरान चालक ने अपनी बहन और साथियों को बुलाकर आरक्षक से विवाद शुरू कर दिया.
टीआई ने क्या बताया
टीआई उत्तम साहू ने बताया कि, ड्यूटी के दौरान दोनों पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग के लिए निकले थे तभी एक ट्रेलर नो एंट्री में घुस आया. दोनों आरक्षकों ने ट्रेलर चालक को रोका तो उसने विवाद शुरू कर दिया. आरक्षक से पहले विवाद किया इसके बाद अपनी बहन और साथियों को बुला लिया. तब मौके पर पहुंची ट्रेलर चालक की बहन ने आरक्षक मोरज सिंह पर शराब पीकर ड्यूटी करने का आरोप लगाकर थप्पड़ जड़ दिया और इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
भाई-बहन गिरफ्तार
बता दें कि आरक्षक ने नो एंट्री में ट्रेलर घुसाने से रोका तो चालक ने आरक्षक से दुर्व्यवहार किया और उसकी बहन ने थप्पड़ मार दिया. इसके बाद डीजीपी और एसपी से शिकायत करने की धौंस दिखाई. फिर थाना प्रभारी के सरकारी नंबर पर कॉल कर आरक्षक की शिकायत करने लगे. तब थाना प्रभारी ने उन्हें थाने में आकर शिकायत करने को कहा था. रात में मामला शांत हुआ. इसके अगले दिन वीडियो वायरल हो गया. तब मोबाइल नंबर के आधार पर उक्त महिला की पहचान की गई है. जांच में पता चला कि ट्रेलर का चालक ही उसका मालिक है. उसका नाम रमन तुरकर (36 वर्ष) है. उसकी बहन गीता सारी (38 वर्ष) है. जो सिविल लाइन थानाक्षेत्र के मंगला स्थित अभिषेक विहार में रहती है. पुलिस ने दोनों भाई बहन को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ धारा 186, 353, 332, 294, 34 के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस ने क्या बताया
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से घटना के कई वीडियो मिले, जिसे देखा गया. सभी वीडियो में महिला और ट्रेलर मालिक ही गाली-गलौज और विवाद करते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने उनके मोबाइल को जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि घटना के दौरान मौजूद अन्य लोगों की पहचान कर उनकी भूमिका की जांच की जा रही है. आरक्षक मोरज सिंह ने वीडियो वायरल होने के बाद शिकायत दर्ज कराई थी.