Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) में सीएसईबी के ऑफिस में हुए डकैती कांड (Robbery Case) का बिलासपुर पुलिस (Bilaspur Police) ने पर्दाफाश कर दिया है. इस डकैती कांड में शामिल नाबालिग सहित 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व लाइनमैन इस वारदात का मास्टर माइंड निकला है. आरोपियों के पास से से 11.70 लाख रूपए नगद और हथियार जब्त किया गया है. दरअसल 14 नवम्बर को कोतवाली थाना क्षेत्र के दयालबंद स्थित बिजली ऑफिस में डकैती की बड़ी वारदात हुई थी. ATP ऑपरेटर को धमकाते हुए हथियार की नोक पर अज्ञात नकाबपोशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. 


तेरह लाख की हुई थी डकैती
नकाबपोशों ने उपभोक्ताओं के बिजली बिल के जमा हुए करीब 13 लाख 32 हजार रुपए लूट लिए थे. घटना के बाद से शहर की पुलिसिंग पर सवाल खड़े हो रहे थे. हालांकि, पुलिस ने मामले में नाकेबंदी कर तत्काल आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की थी. बाद में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को मामले में 60 वर्षीय एक पूर्व लाइनमैन की भूमिका संदिग्ध लगी. इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हो गया. पूर्व लाइनमैन पिंटू यादव बिजली ऑफिस और ATP सेंटर के कामकाज से वाकिफ था.


पूर्व लाइनमैन निकला मास्टरमाइंड
पूर्व लाइनमैन पिंटू यादव ने बिजली ऑफिस में डकैती करने का प्लान बनाया. इस प्लान में उसने अपने पांच अन्य साथियों को भी शामिल किया क्योंकि उसे पता था कि बिजली बिल जमा किए गए रुपए किसके पास होते हैं, पैसा कहां रखा जाता है और कितने समय बिजली ऑफिस में कितने लोग रहते हैं. इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी पिंटू यादव अपने पांच साथियों के साथ मिलकर 14 नवंबर की शाम को बिजली ऑफिस पहुंच गया और हथियार के दम पर 13 लाख रुपये की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.


ऐसे हुआ मामले का खुलासा
बिलासपुर की एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि, डकैती की वारदात के बाद से ही पुलिस सीसीटीवी कैमरे सहित कई लोगों से पूछताछ कर रही थी. इसी दरमियान पूर्व लाइनमैन पिंटू यादव पर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने पिंटू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पहले तो वह वारदात से अनजान बनने की कोशिश कर रहा था लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने डकैती की वारदात करने की बात कबूल की. 


पिंटू यादव ने बताया कि उसने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. मास्टरमाइंड पिंटू यादव की निशानदेही पर पुलिस ने नाबालिग सहित अन्य 5 साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस डकैती के मामले में एक आरोपी अब भी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. डकैती में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. डकैती के 11 लाख 70 हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं. 


Chhattisgarh के इस जिले में मौजूद है गुफाओं का नगर, भगवान राम ने यहां बिताया था समय, जानिए-खासियत