Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर (Bilaspur) में दशहरे (Dussehra 2022) के दूसरे दिन जमकर बवाल हुआ. यहां दुर्गा मां की विसर्जन झांकी में जमकर तोड़फोड़ हुई थी. बदमाशों ने जमकर पत्थरबाजी की. इसे लेकर बिलासपुर पुलिस (Bilaspur Police) एक्शन में दिखाई दे रही है. शनिवार को 17 आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने इन बदमाशों का शहर में जुलूस निकाला. गिरफ्तार बदमाशों पर मामला दर्ज कर लिया गया है.


पुलिस ने शहर में बदमाशों का निकाला जुलूस
दरअसल शनिवार तक बिलासपुर पुलिस ने 17 बदमाशों की गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर सभी बदमाशों का पैदल जुलूस निकाला. आरोपियों को कोतवाली थाने से लेकर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी सिम्स हॉस्पिटल पहुंचे जहां आरोपियों का मुलायजा कराया गया जिसके बाद पुलिस उन्हें लेकर कोर्ट पहुंची. दुर्गा मां के विसर्जन झांकी में उपद्रव मचाने वाले गिरफ्तार 17 बदमाशों में 2 आरोपी नाबालिग हैं.


IMD Weather Updates: दिल्ली से कश्मीर तक बारिश ने किया बेचैन, जानें- किस राज्य में आज कैसा रहेगा मौसम?


इन धाराओं पर बदमाशों के खिलाफ केस
बिलासपुर की कोतवाली पुलिस ने बताया है कि, 7 अक्टूबर को दो पक्षों में दुर्गा विसर्जन यात्रा के दौरान, मारपीट, तोड़फोड़ और झड़प हुई थी. इसपर कोतवाली पुलिस ने धारा 294,323, 506,427, 147,307 IPC में एफआईआर दर्ज कर तत्काल 17 आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया जिनमें से 2 आरोपी नाबालिक हैं. इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.


झांकी आगे ले जाने को लेकर हुआ विवाद
गौरतलब है कि बिलासपुर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान सिम्स चौक के पास दो दुर्गा उत्सव समितियों के बीच आगे निकलने की हड़बड़ी के कारण गंभीर विवाद उत्पन्न हो गया था. इस दौरान समितियों के लोगों ने गाड़ियों पर पथराव शुरु कर दिया जिसमे कई लोग घायल हुए और पथराव का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है.


Durg News: जान की भीख मांगता रहा शख्स, मामूली विवाद पर सरेआम तलवार से तीन लोगों ने की हत्या